*राष्ट्रीय सेवा योजना का पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्त्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान : डॉ सन्त*
05 जून 2023 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शासकीय तुलसी महाविद्यालय, अनूपपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉ सन्त ने कहा कि वृक्षारोपण एवं रोपित पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित करके पर्यावरण को पुनः स्वस्थ बनाया जा सकता है। डॉ सन्त ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा किसी एक व्यक्ति अथवा संगठन का नहीं अपितु पूरे समाज का सामूहिक उत्तरदायित्व है और इसे जनांदोलन के द्वारा बेहतर बनाया जा सकता है। इस अवसर पर उपस्थित पीआरटी कॉलेज के संचालक डॉ देवेन्द्र तिवारी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक दायित्व है कि पर्यावरण की सुरक्षा एवम संरक्षा में अपना योगदान प्रदान करें। महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ देवेंद्र बागरी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि रासेयो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में निरंतर प्रयास कर रहा है। महाविद्यालय की प्राध्यापक प्रो. प्रीति वैश्य ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से लोगों में चेतना विकसित होती है लेकिन पौधों को लगाने के साथ उन्हें बचाकर रखना और जरूरी हो जाता है। प्रो. पूनम धांडे ने अपने संदेश में कहा कि वृक्ष बड़ी मात्रा में कार्बन सिंक का कार्य करते हैं, ऐसे में हमें इन वृक्षों को परिवार के सदस्य जैसा पालना चाहिए।
कार्यक्रम का आयोजन जिला संगठक ज्ञान प्रकाश पाण्डेय एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रो. संगीता बासरानी द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो. अजयराज सिंह राठौर, डॉ आकांक्षा राठौर, प्रो. शाहबाज खान, डॉ तरन्नुम सरवत, रविन्द्र चटर्जी एवं शेर सिंह उपस्थित रहे।