सतना । सतना के पतेरी में शादी के बाद दुल्हन के बिदाई करने से मना करने पर सब चौक पड़े, पूछताछ में दुल्हन ने बताया कि वह बिदाई के पहले आज अपना बीएड फाइनल ईयर का एग्जाम देना चाहती है, मान मनौव्वल के बाद ससुराल वाले और दूल्हा मान गया और अपने साथ दुल्हन को सतना के रामकृष्णा कालेज पेपर दिलाने ले गया, परीक्षा के बाद दुल्हन की बिदाई हुई और पति के साथ बिहर रवाना हो गई ।
सतना के पतेरी में कल रात बेलौन्धा के हीरेन्द्र सोनी और नामित सोनी की शादी हुई थी, आज बिदाई के समय एन वक़्त जब दुल्हन नमिता बिदाई करने से मना कर दिया तो सब चौक पड़े, बिदाई न करने की जायज वजह जब सामने आई तो सभी ने राहत की सांस ली, दरअसल दुल्हन का आज बीएड फाइनल ईयर की परीक्षा थी और वह बिदाई के पहले परीक्षा देना चाहती थी, लोगो के समझाने और दुल्हन की इच्छा का आदर करते हुये, ससुराल वाले और दूल्हा तैयार हो गया, दूल्हा हीरेन्द्र कार से दुल्हन नमिता को सतना के रामा कृष्णा कालेज पहुंचा और दुल्हन को परीक्षा दिलवाई परीक्षा दुल्हन परीक्षा देकर पति के साथ तेरी आई और विदाई कार्यक्रम में रस्मों को निभाया गया और उसके बाद दुल्हन नमिता अपने पति हीरेन के साथ अपने पीहर को रवाना हो गई परीक्षा देने के बाद दुल्हन नमिता ने बताया कि परिस्थितियां और स्थितियां कुछ भी हो हर बेटी को शिक्षा का महत्व सर्वोपरि मानना चाहिये ।