September 25, 2023 9:24 pm

पर्यावरण दिवस के दिन पेड़ो की आहूति

Traffictail

ग्राम डिडवपानी का मामला
अमृत सरोवर पहुंच मार्ग में पुराने पेड़ो का हुई कटाई
अनूपपुर। जिस समय पूरे प्रदेश में पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा था और जगह-जगह पौधरोपण किया जा रहा था वही अनूपपुर जिले की ग्राम पंचायत जमुडी में निर्माण को स्वरूप देने के लिए हर वृक्षों की बलि चढ़ा दी गई। इस बात की शिकायत वन विभाग से भी की गई, लेकिन सीमा विवाद होने के चलते एक बार फिर हरे वृक्षों का कत्लेआम इसलिए जारी है ताकि पंचायत में हो रहे निर्माण की आड़ में भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा सके।
पर्यावरण दिवस के दिन अनूपपुर जिले में भी जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा पौधरोपण करने की तस्वीरें तो खूब सोशल मीडिया में वायरल हुई हैं। वहीं दूसरी तरफ अनूपपुर जिले के जैतहरी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुडी के ग्राम डिडवापानी में 19 लाख 95 हजार की लागत से मनरेगा एवं 15 वा वित्त अभिसरण के तहत अमृत सरोवर का निर्माण कार्य चल रहा है इसमें पहुंच मार्ग जाने के लिए 15 लाख रुपए की सड़क का निर्माण भी किया गया है।
सड़क के लिए काटे जा रहें हरे वृक्ष
अमृत सरोवर के निर्माण स्थल पर जहां हरे वृक्षों को काटा गया है वहीं पर सरोवर पहुंच मार्ग के लिए बनाई जा रही सड़क में हरे वृक्षों की आहुतियां दी गई हैं। आधा दर्जन से भी ज्यादा पुराने  बड़े पेड़ को निर्माण स्थल से हटाने का काम मशीनों के माध्यम से भी किया गया है यह घटना पर्यावरण दिवस की बताई जा रही है।
हैरानी इस बात की है कि वन विभाग को इस मामले की जानकारी देने के बावजूद भी उनके द्वारा राजस्व की जमीन बताकर इस मामले से पल्ला झाड़ने का प्रयास जरूर किया गया है।


मजदूरों की जगह मशीने कर रही काम
मनरेगा के काम में आदमियों के नाम पर सेमी ऑटोमेटिक मशीन जेसीबी भी मौके पर काम करती हुई अमृत सरोवर के पटल पर दिखी जहां पर ढीले मिट्टी होने के बावजूद भी मशीनों का उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा था वही पहाड़ों सुरेश कराने वाले पानी को भरने के लिए बांध के छठ में गहरीकरण का काम भी जारी था इतना ही नहीं हरे वृक्षों को भी करते हुए 130 मीटर के अमृत सरोवर को आकार देने का प्रयास पंचायत करती आ रही है।
पति परमेश्वर देख रहें अमृत सरोवर
इन सबके अलावा निर्माण स्थल और निर्मित हो रहे अमृत सरोवर की देखभाल के लिए जनपद स्तर पर तैनात उपयंत्री की जगह उनके पति जिम्मेदारी संभाल रहे हैं इसके पहले भी रेशमा पति इंद्रजीत पटेल की शिकायतें प्रशासन तक पहुंची हैं लेकिन पेसगी के आगे सब कुछ ठीक चल रहा है।
सरोवर निर्माण में गुणवक्ता की अनदेखी
ग्राम पंचायत जमुड़ी के डिडवापानी में अमृत सरोवर के निर्माण में भारी लापरवाही देखने को मिल रही है लगातार बांध के पटल पर मिट्टी भरने का काम जारी है जबकि मिट्टियों की तराई उस पर लेबर के माध्यम से मिट्टी को बराबर बैठाने का प्रयास किया जाना चाहिए। लेकिन इस अमृत सरोवर के निर्माण में न तो पानी टैंकर से सिंचाई की जा रही है और न ही मजदूरों को काम लिया जा रहा है जिसके चलते मशीनों से हो रहे काम में पहली बारिश में अमृत सरोवर टूट कर बह भी सकता है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer