अनूपपुर। जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम चोलना में 50 वर्षीय शिक्षक की दो पहिया वाहन अनियंत्रित होने से रास्ते के किनारे बिजली खंभे से टकराने पर सिर में गंभीर चोट से जिला चिकित्सलय पहुंचने के पूर्व ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम चोलना निवासी 50 वर्षीय पुरुषोत्तम केवट पुत्र स्वर्गीय रामेश्वर केवट चोलना गांव के प्राथमिक विद्यालय गुजरटोला में प्राथमिक शिक्षक के पद पर पदस्थ रहे हैं सोमवार की दोपहर अपने दो पहिया वाहन से ससुराल ग्राम अमंगवा जा रहे थे तभी गांव में ही भुजवान तालाब के पास अचानक दो पहिया वाहन अनियंत्रित होने पर रोड के किनारे लगे बिजली खंभे से टकरा गए जिससे उनके सिर में सिर में गंभीर चोट आने पर पड़ोसियों ने चोलना अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने बाद जिला चिकित्सलय अनूपपुर उपचार हेतु लाया गया जहां परीक्षण दौरान डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी पर पुलिसने परिजनों की उपस्थिति में शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम उपरांत अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की।
