विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण पर केन्द्रित कार्यक्रम का किया गया आयोजन
पौधरोपण कर कलेक्टर ने कार्यक्रम की की शुरुआत
पर्यावरण दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम व मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को देखने व सुनने के लिए वर्चुअल प्रसारण की रही व्यवस्था
अनूपपुर 05 जून 2023/ विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जिला पंचायत अनूपपुर के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने पौधरोपण करते हुए किया। इस अवसर पर उन्होंने आमजन को पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन के लिए आवष्यक रूप से पौधरोपण करने का आव्हान किया। इस अवसर पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय सिंह ओहरिया, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रामदास पुरी, अधिवक्ता श्री संतोष अग्रवाल, श्री सिद्धार्थ सिंह, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री उमेश पाण्डेय सहित उपस्थित पर्यावरण प्रेमियों ने अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम के दौरान अंकुर योजना के तहत पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले पर्यावरण प्रहरियों को प्राणवायु अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भोपाल में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस के कार्यक्रम को देखने एवं सुनने की व्यवस्था की गई थी। वर्चुअल प्रसारण के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसमुदाय से अधिक से अधिक पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण करने की बात कही गई। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई। वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जी ने आम जन का आव्हान किया कि विशेष अवसरों जैसे जन्म दिन, विवाह आदि पर एक पौधा जरूर लगाएं। विचार संगोष्ठी में अपनी बात रखते हुए विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रामदास पुरी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण वर्तमान समय में बहुत ही आवश्यक है। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करने वाली संस्थाओं की उन्होंने प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जिले में जन अभियान परिषद द्वारा जन चेतना को जागृत करने के लिए तथा पर्यावरण व जल संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में अधिवक्ता श्री संतोष अग्रवाल एवं श्री सिद्धार्थ शिव सिंह ने भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम का संचालन जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री उमेश पाण्डेय द्वारा तथा आभार प्रदर्शन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के श्री श्रेयस पाण्डेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के ग्राम, नगर प्रस्फुटन समिति, नवांकुर संस्था, परामर्शदाता, सीएमसीएलडीपी के विद्यार्थी, जनसेवा मित्र, स्वसहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।