September 27, 2023 10:56 am

चयनित पटवारी अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित

Traffictail

चयनित पटवारी अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित

अनूपपुर 05 जून 2023/ पटवारी चयन परीक्षा 2023 के चयनित अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण हेतु जिला स्तर पर पटवारी प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किया जाएगा। प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षकों का विषयवार अस्थायी रूप से जिला स्तर पर चयन किया जाएगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने बताया है कि म.प्र. भू-राजस्व संहिता एवं अन्य अधिनियम व नियम विषय हेतु 01 प्रशिक्षक की आवश्‍यकता है, जिसमें 65 वर्ष से अधिक आयु के सेवानिवृत्त डिप्टी कलेक्टर अथवा उससे उच्च स्तर का अधिकारी आवेदन कर सकते हैं। भू-अभिलेख एवं उससे संबंधित नियम विषय हेतु 02 प्रशिक्षकों की आवश्यकता है, जिसमें 65 वर्ष से अधिक आयु के सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक अथवा उससे उच्च स्तर के अधिकारी आवेदन कर सकते हैं। पटवारी के कर्तव्यों से संबंधित अन्य विभागीय विषय हेतु 02 प्रशिक्षकों की आवश्यकता है, जिसमें 65 वर्ष से अधिक आयु के सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक अथवा इनसे उच्चतम कर्मचारी आवेदन कर सकते हैं। प्रशिक्षक पद हेतु इच्छुक आवेदक सादे कागज में अपना आवेदन पत्र 15 जून 2023 तक कार्यालयीन समय में कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा जिला अनूपपुर में प्रस्तुत कर सकते हैं।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer