अतिवृष्टि की स्थिति से निपटने आवश्यक व्यवस्थाएं समय पूर्व सुनिश्चित की जांए
अतिवर्षा एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने की पूर्व तैयारियों के संबंध में जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न
अनूपपुर 05 जून 2023/ अतिवर्षा एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने की पूर्व तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह पवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय सिंह ओहरिया, संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत तिर्की, एसडीएम पुष्पराजगढ़ श्री विवेक केव्ही, एसडीएम जैतहरी श्रीमती अंजली द्विवेदी, एसडीएम कोतमा श्री एम.आर. कोल, डिप्टी कलेक्टर श्री दीपक पाण्डेय, होमगार्ड कमाण्डेंट श्री जे.पी. उईके सहित सर्व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने कहा कि बाढ़ आपदा एवं अतिवृष्टि की स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पूर्व सुनिश्चित की जांए, जिससे अतिवर्षा से आपदा की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने जिले के ऐसे स्थानों को चिन्हित करने के निर्देश दिए, जिनमें बारिष के कारण जलमग्नता की स्थिति निर्मित होती है। उन्होंने ब्रिज, रेलिंग, रोड के रिपेयरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्माण कार्यों का रिव्यू कर बारिश के समय में आवागमन की दिक्कत न हो इसकी समय पूर्व व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में स्वास्थ्य विभाग को पर्याप्त दवाईयों की उपलब्धता, आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन के संबंध में निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि विद्युत विभाग वर्षा ऋतु के पूर्व के सभी कार्यों को पूर्ण कर लें। उन्होंने नगरीय निकायों को नालियों की साफ-सफाई, नालियों के ऊपर अतिक्रमण को हटाने, ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव के संबंध में निर्देशित किया। उन्होंने बारिश के पूर्व खाद्यान्न की पर्याप्त व्यवस्था तथा आपदा प्रबंधन सामग्री की आवश्यक व्यवस्था चिन्हित क्षेत्रों में सुनिश्चित करने कम्युनिकेशन प्लान, नियंत्रण कक्ष, अस्थाई शिविर के संबंध में निर्देश दिए।
कलेक्टर ने होमगार्ड कमाण्डेंट को आपदा प्रबंधन के तैयारियों तथा आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने आपदा प्रबंधन के संबंध में आपदा की स्थिति में राहत एवं बचाव कार्यों के संबंध में तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा आवश्यकता के अनुसार पुलिस की सहायता प्राप्त करने की बात कही। उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि के दौरान सूचना प्रबंधन प्रणाली सुदृढ़ रहे। उन्होंने कहा कि संचार सूची सभी संबंधित जनों के पास उपलब्ध रहना आवश्यक है, जिससे तत्परता से राहत कार्य किए जा सकें। उन्होंने कहा कि जिले के सभी थानों से इस संबंध में आवश्यक सहयोग प्राप्त किया जा सकता है।