September 21, 2023 1:51 pm

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया गया पौधारोपण डूमर कछार/पौराधार-

Traffictail

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया गया पौधारोपण
डूमर कछार/पौराधार-
05 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर डूमरकछार नगर परिषद क्षेत्र के पौराधार कॉलोनी में स्थित दुर्गा पूजा प्रांगण,(बवालीबॉल ग्राउंड परिसर),
नगर परिषद में निर्मित लाडली लक्ष्मी वाटिका एवं परिषद कार्यालय में गुलबाकावली,अंगूर,रामफल एवं अन्य पौधों को लगाकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया।
इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष श्री चौरसिया ने कहा कि वृक्ष हमारे लिए जीवनदायिनी है,वृक्षों को लगाना और उनका पालन पोषण कर बड़ा करना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है,वृक्ष ही है तभी हमारा जीवन है नहीं तो पर्यावरण असंतुलित होने पर हमारा जीवन भी असंतुलित हो जाएगा,इसलिए हर शुभ अवसर पर यह प्रयास रहे कि अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएं ताकि पर्यावरण का संतुलन बना रहे, और हम सब खुले और स्वतंत्र रूप से सांस ले सके।
साथ ही विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर परिषद डूमरकछार की स्वच्छता टीम ने व्यवसायिक क्षेत्रों में दुकानदारों व नागरिकों से व्यक्तिगत संपर्क कर सिंगल यूज पॉलीथिन के उपयोग नहीं करने हेतु जागरूक भी किया।
इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री का उद्बोधन का लाइव प्रसारण भी नगर परिषद प्रांगण में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा व सुना गया।

शासन के द्वारा प्रस्तावित मुख्यमंत्री के उद्बोधन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर परिषद प्रांगण में अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया, उपाध्यक्ष कंचना मेहता ,मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेंद्र कुशवाहा,सभापति रवि सिंह,जीतेन्द्र चौहान,महेश चौहान, विडडू शर्मा ,रंजीत वर्मा,पार्षद बिजेंद्र देवांगन, सरिता यादव ,पार्वती सिंह एवं राकेश दिवान की उपस्थिति मे सर्वप्रथम चिन्हित स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया तदुपरांत नगर परिषद कार्यालय में लाइव प्रसारण के माध्यम से कार्यक्रम को देखा व सुना गया।
उक्त अवसर पर कर्मचारी अखिलेश सिंह,मुन्ना पाल,अमित जायसवाल, हरीश सिंह,जयकांत मेहता ,विशाल,सत्यनारायण सोनी,पवन गौतम,त्रिलोकीनाथ ,शत्रुंजय पाण्डेय,विजय यादव,विपिन दुबे,उत्तम कोल, समेत नगर के गणमान्य नागरिक जगदीश पटेल,अशोक वर्मा,संगीता साहू,ममता पात्रों, अमित झारिया सहित कई नवयुवक- युवक्तिया,समाजसेवी एवं संधान ट्रस्ट के कार्यकर्ता जयप्रकाश रवि,रामप्रवेश चौधरी सुरेश यादव मौजूद रहे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer