मंडला। कान्हा नेशनल पार्क के मुक्की जोन से बाघिन डीजे (टी-27) और उसके तीन शावको का अठखेलियां खेलने का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में एक शावक अन्य दो शावकों को खेलने के लिए छेड़ता नजर आ रहा है।
वीडियो में बाघ फेमिली पर लगे कीचड़ को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि तेज गर्मी से राहत पाने के लिए इन्होंने किसी पानी या कीचड़ वाली जमीन की शरण ली थी और वहीं से उठाकर चले आ रहे हैं ऐसे नजारे कान्हा नेशनल पार्क में बहुत ही कम देखने को मिलते हैं। इसलिए इस खूबसूरत नजारे को वहां पर मौजूद पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया है। पर्यटकों द्वारा बनाया वीडियो अब वायरल तेजी के साथ वायरल हो रहा है।