थाना नौरोजाबाद ने की कार्यवाही
उमरिया। अनिल साहू। पुलिस अधीक्षक जिला उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को धारा 363 प्रकरण में अपृह्त बालक / बालिका एवं गुमइंसान के प्रकरणो में शीघ्र दस्तयाबी हेतु ठोस कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके पालन में उमरिया पुलिस द्वारा दिनांक 30.05.2023 को 363 के प्रकरण के अपृह्त बालिका की दस्तयाबी कर परिजनो को सुपुर्द किया गया है जिसकी जानकारी निम्नानुसार हैः-
दिनांक 25.05.2023 को फरियादीगण थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराये कि उनकी लड़कियां उम्र 14 वर्ष 05 माह एवं 13 वर्ष 08 माह मार्कशीट लेने का कहकर घर से गई थी जो अभी तक घर वापिस नही आई है दोनो के संबंध में अपने नात रिस्तेदारी एवं आस पडोस व सहेलियों से पता किया परंतु कोई पता नही चला, मुझे शक है कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है रिपोर्ट पर थाना नौरोजाबाद मे धारा 363 ताहि के 02 प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना अपृह्ता की दस्तयावी हेतु पुलिस द्वारा आस-पास के लोगो, स्कूल के स्टाफ, सहेलियों से पूछताछ की गई साथ ही लड़कियो के जाने की संभावित जगहो पर तलाश किया गया एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये गये, पुलिस द्वारा किये गये प्रयासो के परिणामस्वरूप दिनांक 30.05.23 को गुमशुदा नाबालिग लड़कियों को दस्तयाब कर उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया ।
बालिकाओ की दस्तायाबी में उनि त्रिवेणी मेसराम, सउनि वीरेन्द्र सिंह, आर. आशीष गवले, आर. अभिलाष एवं म.आर. प्राची सिंह का विशेष योगदान रहा ।