छात्रा फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा में पांच विषयों में हो गई थी फैल…
पुलिस को छात्रा के कमरे से मिला सुसाइड नोट….
आत्महत्या की वजह अज्ञात
इंदौर। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की गई है.छात्रा ने हॉस्टल की तीसरी मंजिल पर फांसी लगा ली है, घटना की जानकारी के बाद एफएसएल और थाने की टीम मौके पर पहुंची.. जहां से उन्हें सुसाइड नोट मिला है. लेकिन पुलिस अभी इस बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है।
पुलिस के अनुसार खरगोन निवासी छात्रा दीप्ति मंडलोई ने गुरुवार सुबह करीब 11 बजे एसजीएसआईटीएस के गर्ल्स हॉस्टल की तीसरी मंजिल पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि सूचना के बाद पुलिस अधिकारी और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचे.जहां पर छात्रा की डायरी में सुसाइड नोट भी लिखा हुआ है. छात्रा 12 वीं में हिंदी मीडियम की स्टूडेंट थी और उसके बाद कालेज में एडमिशन के बाद उसे पढ़ाई में काफी दिक्कतें आ रही थी.यही वजह थी की छात्रा सेमेस्टर परीक्षा में 5 विषयों में फैल हो गई थी। इसलिए माना जा रहा है कि छात्रा के आत्महत्या का कारण परीक्षा में फेल होना हो सकता है. वहीं छात्रा का मोबाइल पुलिस द्वारा जप्त किया गया है।