October 1, 2023 10:50 am

कांग्रेस के मण्डलम अध्यक्षो एवं वरिष्ठ नेताओं ने दिया सत्याग्रहियों को समर्थन

Traffictail

राजनगर। नगर परिषद बनगवां के पूर्व श्रमिको के सत्याग्रह में पूरे 10 दिन बीतने जा रहे है और प्रशासन के कानों में जू तक नहीं रेंगी जा रही। गुरुवार के दिन कांग्रेस के मण्डलम अध्यक्षगण राहुल सिंह परिहार, राजू श्रीवास्तव, निर्भय सिंह , कांग्रेस नेता शारदा मरावी, पार्षद पवन सिंह, पार्षद गोविंद प्रसाद प्रजापति, पार्षद सिरवन सिंह,समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने सत्याग्रहियों को अपना समर्थन प्रदान करते हुए उनके हक की लड़ाई को हर सम्भव स्तर तक लड़ने की बात कही है। बात चीत करने पर डोला मण्डलम अध्यक्ष राहुल सिंह परिहार ने कहा कि भाजपा के शासनकाल मे रोजगार का संसाधन तो वैसे भी नही है ऊपर से जिनके पास था उसे भी यह भाजपा की निरंकुश सत्ता छीनने को उतारू है।

मरकछार मण्डलम अध्यक्ष निर्भय राव ने कहा कि मैं ऐसा कभी भी होने नही दूंगा की कभी भी न्याय की लड़ाई में खुद को पीछे करू। शारदा मरावी ने कहा कि इस संदर्भ में मेरी राजकुमार शुक्ला जी से बात हुई है व वह इस मामले में जबलपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता और राज्य सभा सदस्य श्री विवेक तन्खा जी से वार्ता करेंगे। मण्डलम राजनगर के अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव जी ने सत्याग्रहियों को आखिरी दम तक समर्थन देने की बात कही।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer