मुख्यमंत्री महोदय हम गौरव दिवस मनाने को तैयार हैं
छतरपुर। सुनील पांडेय। शहर का मुख्य प्रवेश द्वार जो पन्ना रोड की ओर जाता है पिछले 3 साल से रोड तो चौड़ी हो गई पर पुलिया यथावत सक्ररी बनी हुई है जिससे आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती हैं क्रॉसिंग तक नहीं हो पाती इस पर किसी का ध्यान नहीं है कई बार खबर आई की राशि स्वीकृत हो गई फिर कई बार खबर आई कि टेंडर नहीं हो रहे बड़े-बड़े काम हो रहे हैं इतने पुल पुलिया तो आजकल गांव में भी बन रहे हैं जहां से लाखों लोग रोजाना गुजरते हैं उस पर किसी का ध्यान नहीं आखिर इसका जिम्मेदार कौन है संध्या कालीन बेला में उन रास्तों में निकलना और मुश्किल हो जाता है सभी की रेलिंग टूटी पड़ी है वेरी गेट लगे हैं विधायक से लेकर सांसद तक और मंत्री लोग भी इस जिले के हैं इसमें किसी की बुराई की बात नहीं आखिर क्यों इस पर ध्यान नहीं दिया कि जा रहा मैं तो यही मुख्यमंत्री महोदय से गौरव दिवस पर मांग करता हूं कि छतरपुर के गौरव दिवस के पहले छतरपुर शहर की पुलिया के निर्माण का आदेश तत्काल प्रभाव से जारी होना चाहिए क्योंकि इंसान की जिंदगी से बढ़कर कुछ नहीं बाकी विकास होता रहेगा पर तात्कालिक काम यह होना चाहिए छतरपुर के कलेक्टर कितने संवेदनशील हैं पर क्यों नहीं उनका ध्यान इस पर जा रहा दिन में 4 बार तो वही गुजरते हैं कौन सा ऐसा डीपीआर तैयार होना है या फिर इसमें चार पांच राज्यों की स्वीकृति लगना है सभी जिम्मेवारो से यही आग्रह है की छतरपुर जिले की इस मांग को तत्काल स्वीकृत कर अभिलंब काम शुरू कराया जाए।