October 1, 2023 11:55 am

केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी पर तंबाकू निषेध दिवस पर हुआ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

Traffictail

ऑनलाइन मोड पर हुई प्रतियोगिता

– स्कूली छात्रों ने बनाए जागरूकता आधारित चित्र

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी के केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी में बुधवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर छात्रों के बीच ऑनलाइन मोड पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य संजय शर्मा ने बताया कि विद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक मोहन मुरारी मिश्र, सह कार्यक्रम समन्वयक मनोहर सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन मेंस्कूल के छात्रों ने अपने घर से ही विश्व तंबाकू निषेध दिवस को ध्यान में रखते हुए जागरूकता आधारित चित्र बनाए और स्कूल के ग्रुप में सेंड किए। इस दौरान शिक्षकों द्वारा स्कूल के ग्रुप में ऑनलाइन ही छात्रों को शपथ दिलाई गई। जिसके वीडियो छात्रों ने ग्रुप में सेंड किए गए। इस जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर शिक्षक व शिक्षिकाओं द्वारा विद्यार्थियों को तंबाकू उपयोग के दुष्परिणामों से अवगत कराया साथ ही विद्यार्थियों ने अपने जीवन में कभी भी तंबाकू एवं तंबाकू उत्पादों का उपयोग न करने की शपथ ली।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer