धर्म परिवर्तन के लिए डाला दबाव

दलित युवती की शिकायत पर आरोपी युवक के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला हुआ पंजीबद्ध
अनुपपुर। कोयलांचल क्षेत्र के कोतमा थाने में पुलिस के द्वारा लव जिहाद का मामला पंजीबद्ध किया गया है। भालूमाड़ा थाना अंतर्गत निवास करने वाली दलित युवती ने आरोपी अहमद हुसेन पिता कादिर हुसेन निवासी क्वार्टर नंबर 24 दफाई नंबर 2 के विरुद्ध लिखित शिकायत की है जिसमें उसने बताया है कि आरोपी युवक के द्वारा मुझे अपने प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक शोषण कर ब्लेक मेल करने के साथ ही धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव डाल रहा है। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक के विरुद्ध
धारा 354 (डी), 376(2), 506 भा.द.वि. 3(2)व्ही, 3 (1) (डब्ल्यू) (आईआई) एससी एसटी एक्ट एवं 5/6 धार्मिक स्वतंत्रता अधियिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
आरोपी करता था पीछा
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह वर्तमान में कॉलेज में पढ़ रही है। जब वह कक्षा 11वीं की छात्रा थी तो आरोपी भी उसी के साथ पढ़ता था।
आरोपी ने पीड़िता को कक्षा 11वीं में ही प्रपोज किया था, मना करने के बाद भी वह पीछे पड़ा रहा और स्कूल आते जाते समय पीछे पीछे आता जाता था। परेशान होकर पीड़िता ने उससे दोस्ती कर ली। इसके बाद दोनों की बातचीत होने लगी और मिलना जुलना भी होने लगा।
गर्लफ्रेंड की बात कहकर ब्लैक मेलिंग
पीड़िता जब कालेज के सेकेन्ड ईयर में पढाई कर रही थी, तो अहमद मिलने के लिए कालेज आता था और शारीरिक संबंध बनाने के लिये दबाब डालने लगा। मना करने पर धमकी देने लगा कि तुम मेरी गलफ्रेंड हो यह बात तेरे घर में बता दूँगा। 25 जून 2020 को आरोपी ने पीड़िता के साथ जबरन पहली बार शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान आरोपी के द्वारा पीड़िता के कुछ अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिए गए थे।
धर्म परिवर्तन के लिए दबाव
पीड़िता ने बताया कि 3 साल तक वह जैसे तैसे सब कुछ सहन करती रही। जैसे जैसे समय बीत रहा था आरोपी का अत्याचार भी बढ़ने लगा। आरोपी के द्वारा पीड़िता को कहा जा रहा था कि तुम अपना धर्म परिवर्तन करके मुस्लिम बन जाओ जिसके बाद मैं तुमसे शादी कर लूंगा। 25 मई को जब पीड़िता कॉलेज गई थी तब एक बार फिर अहमद वहां पहुंचा और उसने पीड़िता से धर्म परिवर्तन करने की बात कही। पीड़िता द्वारा मना करने पर अश्लील वीडियो और फोटो को वायरल कर देने, जान से मारने की धमकी के साथ ही समाज में बदनाम कर देने की बात कही। जिससे परेशान होकर पीड़िता ने थाने में शरण ली।
इनका कहना है
पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म एवं धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जितेंद्र सिंह पवार, पुलिस अधीक्षक, अनूपपुर