आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु की गई ₹30000 नगद इनाम की उद्घोषणा

भालूमाडा। फरियादी रामायण दास पिता स्वर्गीय बालकरण चौधरी उम्र 40 वर्ष निवासी छलका टोला छोहरी थाना भालूमाडा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा इसकी मां जमंत्रु बाई की परासी के जंगल तरफ धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई है।
जिस पर थाना भालूमाडा में अपराध क्रमांक 213/23 धारा 302 भारतीय दंड विधान के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र सिंह पवार के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
अपराध की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन शहडोल श्री डी.सी. सागर के द्वारा अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु ₹30000 नगद इनाम की उद्घोषणा की गई है।