ग्राम चाटुआ में संचालित ग्रेनाइट खदान का मामला

अनूपपुर। जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर संचालित हो रही ग्राम चाटुआ में ग्रेनाइट खदान में आज शाम एक बड़ा हादसा घटित हो गया जिसमें एक मजदूर की जान चली गई है। जानकारी के अनुसार ग्रेनाइट कटिंग के दौरान काटे जा रहे तार के टूट जाने के चलते मजदूर उस तार की चपेट में आ गया जिसके चलते उसकी मौत हो गई है।फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल के शव ग्रह में रखा गया है और परिवार को मामले की सूचना दे दी गई है।
कटनी जिले के स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत जो जुझाबल ग्राम पंचायत के ग्राम तिलहरी के रहने वाले 34 वर्ष राकेश बर्मन पिता प्यारे लाल बर्मन कि आज एस्पान ग्रेनाइट खदान ग्राम चाटुआ में काम के दौरान मौत हो गई है।
राकेश बर्मन के साथ काम कर रहे हैं अन्य लोगों ने बताया कि काम के दौरान यह हादसा हुआ है जिसमें राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल लाते समय ही राकेश ने पहले ही उसने दम तोड दिया।