अनूपपुर। नागरिकों को राजस्व की बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अभिमान मोड पर कार्य किया जा रहा है कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ द्वारा अभियान की मॉनिटरिंग के तहत शुक्रवार को नक्शा तरमीम कार्य का स्वयं जैतहरी जनपद के ग्राम पंचायत हर्री में जाकर अवलोकन किया गया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अभय सिंह ओहरिया, एसएलआर, सहित पटवारी एवं ग्राम वासी भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा नामांतरण, बंटवारा, नक्शा तरमीम, सीमांकन सहित विभिन्न राजस्व सेवाओं के लंबित प्रकरणों के शत प्रतिशत निराकरण करने के लक्ष्य के अनुरूप कार्य किए जा रहे हैं।
