June 8, 2023 10:19 am

किराना और ब्याज के नाम पीड़ित के खाते से निकाले 27 लाख रूपए

Traffictail


पीड़ित की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला
घटना अनूपपुर जिले के रामनगर की
अनूपपुर। किसी भी व्यक्ति का उधार कितना होगा यह उस दुकानदार और ग्राहक के बीच की बात है मगर रामनगर के रहने वाले एक दुकानदार के द्वारा किराना सामान और ब्याज के पैसे के नाम पर कॉलरी से रिटायर हुए एक अधेड़ के खाते से चेक के माध्यम से लगभग ₹27 लाख रुपए ले लिए, फिर क्या जब मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सूदखोर से तीन चेक और 1 पास बुक के साथ ₹27 लाख की रकम पीड़ित की वापस दिलाई है। इस घटना में एक बार फिर अनूपपुर जिले में सूदखोरी के फलने फूलने की खबर सामने आई है।
अनूपपुर जिले के अंतिम छोर में बसा रामनगर के रहने वाले बहादुर बैगा ने रामनगर थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके खाते से अलग-अलग चेकों के माध्यम से राजनगर के ही रहने वाले दुकानदार रामजी यादव के द्वारा ₹27 कारण उसके खाते से कर लिया है और उसे वापस दिलाए जाने की मांग की गई जिस पर पुलिस द्वारा पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज करते हुए रामजी यादव के खिलाफ 420 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार 30 अप्रैल 2022 को बहादुर बैगा रिटायर हुआ था जिसे रिटायरमेंट के बाद लगभग ₹60 लाख रूपए प्राप्त हुए थे जिसकी जानकारी रामजी यादव को भी थी इसी बात का फायदा उठाते हुए रामजी यादव के द्वारा उसके खाते से चेक के माध्यम से 27 लाख ले लिए गए। फिलहाल पुलिस ने आईपीसी 420की धारा के अलावा आदिवासी एक्ट के तहत भी मामला पंजीबद्ध कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer