May 31, 2023 8:01 am

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन को बाउंसर ने दिया धक्का

Traffictail

 

बड़े बे आबरू होकर तेरे कूचे से निकले

बालाघाट।  जिले के परसवाड़ा जनपद अंतर्गत ग्राम भादुकोटा में 23 और 24 मई को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री वनवासी रामकथा सुनाने और दिव्य दरबार लगाने आए थे ।

24 मई की रात पंडित जी के कार्यक्रम में उस समय अफरा तफरी मच गई जब बालाघाट विधायक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष अपनी बेटी मौसम बिसेन के साथ पंडित धीरेन्द शास्त्री से मिलने पहुंचे और मंच पर चढ़ने लगे । किन्तु पंडित जी की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों और बाउंसर ने उन्हें रोक दिया । जिसे लेकर विधायक बिसेन तथा उनकी बेटी ने अपना परिचय दिया फिर भी बाउंसर के बीच विवाद हुआ और जबरन मंच पर चढ़ने की कोशिश पर बाउंसर ने विधायक बिसेन को धक्का दे दिया । इससे नाराज होकर बिसेन और उनकी बेटी अपनी गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए । जिसका वीडियो सामने आया है । जिसमें विधायक बिसेन की बेटी मौसम बिसेन बॉउन्सर को खरी खोटी सुनाती नजर आ रहा है । कह रही है रामकिशोर कावरे देखता रहा और बॉउन्सर ने गौरीशंकर बिसेन को धक्का दे दिया, बता देना उसको ।

देखें वीडियो ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer