June 8, 2023 11:04 am

बीज बनाने वाली फेक्ट्री पर प्रशासन का छापा मारा

Traffictail


नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज सिंह के निर्देश पर पिपरिया एसडीएम तहशीलदार सहित जिले के आधा दर्जन विभागों ने धान के बीज बनाने वाली फेक्ट्री पर छापा मारा
नर्मदापुरम।  पिपरिया से सटे ग्राम खापरखेड़ा के दो वेयर हाउस में संचालित धान के बीज की फेक्ट्री में कल पिपरिया sdm तहसीलदार सहित फूड, कृषि , श्रम , वेयर कार्पेरेशन विभाग ने छापा मारा है । खापरखेड़ा स्थित दो वेयर हाउस में काफी लंबे समय से धान के बीज बनाने का काम जारी था । कलेक्टर को मिली सूचना के आधार पर कल प्रशासन ने इन फेक्ट्री पर छापा मारा है । दरअसल कृषि धन शिड्स जालना महाराष्ट्र के पते पर यहां धान के बीज की पैकेजिंग हो रही थी । इन वेयर हाउस में बाल श्रमिक भी काम करते मिले है । फेक्ट्री वेयर हाउस में संचालित हो रही थी । प्रशासन ने इन फेक्ट्री से धान के सैंपल भी कलेक्ट किए है जिन्हे जांच के लिए भेजा गया है । इन फेक्ट्री में बाल श्रमिक भी मिले हैं जिनकी जांच जारी है । वेयर हाउस का संचालन फेक्ट्री के रूप में होता पाया गया है । प्रशासन ने फेक्ट्री संचालकों से अनुमति के दस्तावेज भी तलब किए है ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer