June 8, 2023 10:03 am

मध्यप्रदेश कांग्रेस पार्टी के सचिव जीतू पटवारी का सतना दौरा

Traffictail

सतना। मध्यप्रदेश कांग्रेस पार्टी के सचिव जितेंद्र पटवारी जीतू गुरुवार को सतना आए, संगठनात्मक और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करने के बाद उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की। जीतू पटवारी ने दावा किया है कि इस बार मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। कर्नाटक में जिन 22 विधायकों ने दलबदल किया था खरीद-फरोख्त में अपनी हिस्सेदारी बनाई थी उनमें से 80 प्रतिशत विधायकों को जनता ने घर पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के चुनाव में केंद्र सरकार द्वारा अद्भुत ढंग से बाहुबल का, सत्ता का और राजनीतिक दुर्भावना का उपयोग किया था। उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि जनता ने राहुल गांधी के संदेश को आत्मसात किया है। कर्नाटक की तरह अब माहौल मध्यप्रदेश में भी है। जीतू पटवारी ने संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्वारा नहीं कराए जाने पर भी कड़ी आपत्ति जताई। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि इस बार प्रदेश की सत्ता में सबसे बड़ा अधिकारी विन्ध्य का होगा ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer