सोशल मीडिया में सुनती थी प्रवचन

बालाघाट में लगे दरबार में पहुंची बांग्लादेशी युवती
बाघेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दो दिवसीय वनवासी रामकथा हेतु बालाघाट जिले के परसवाड़ा जनपद अंतर्गत ग्राम भादुकोटा में रहे
बालाघाट। 24 मई को शाम से रात तक चली रामकथा के बाद पंडित जी जा दिव्य दरबार सजा । जिन लोगों ने अर्जी लगाई थी पंडितजी बारी बारी से उनको बुलाते, प्रश्न, समस्या सुनते और पहले से उनके नाम से लिखे पर्चे को दिखाकर उन्हें उपचार तथा हल बताते । इसी दौरान एक बांग्लादेशी युवती का नम्बर आया । उसने पंडित जी को बताया कि वह पिछले छह-सात महीनों से यूट्यूब पर उनके प्रवचन और अर्जी से मिलने वाले समस्याओं के हल सुनकर बहुत प्रभावित हुई है और सनातन धर्म अपनाना चाहती है । चूंकि पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर कई तरह के आरोप लगते रहते हैं । अतएव उन्होंने पूरी सावधानी बरतते हुए युवती से पूछा, आपको हमने बुलाया तो नहीं, आपके ऊपर किसी तरह जा दबाव तो नहीं । तब युवती ने कहा वह राम नाम का जप करती रहती है और स्वेच्छा से सनातन धर्म से जुड़ना चाहती है । इस पर पंडित जी ने उन्हें धाम आने की सलाह दी ।