15 तारीख से हड़ताल पर चचाई प्लांट के सुरक्षा कर्मी
चचाई पॉवर प्लांट का मामला
अनूपपुर। अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में बीते 15 तारीख से आधा सैकड़ा से भी ज्यादा सुरक्षा में तैनात कर्मी हड़ताल पर बैठे हुए हैं वरिष्ठ कार्यालय से आए आदेश के चलते इन्हें आप सुरक्षा से हटाकर नौकरी से बेदखल कर दिया गया है ऐसा करने से इनके परिवार के सामने भूखे मरने तक की नौमत आ पड़ी है, लेकिन प्रबंधन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी लिमिटेड जबलपुर के मुख्य सुरक्षा अधिकारी के पत्र क्रमांक 597_1900 मु0सु0अ0म0प्र0पा0ज0क0 के संबंध में जारी हुए पत्र के चलते चाचाई पॉवर प्लांट चाचाई की सुरक्षा में तैनात सिपाहियों को सुरक्षा से हटाकर उन्हें नौकरी से बेदखल कर दिया गया है इतना ही नहीं बीते 4 से 5 माह का वेतन भी नहीं दिया गया है जिसके चलते अब वह प्लांट के सामने ही बीते 15 तारीख से धरने पर बैठे हुए हैं और यह धरना अनिश्चितकालीन तक चलना बताया जा रहा है।

हड़ताल पर बैठे कर्मियों ने बताया कि अब प्लांट की सुरक्षा के लिए रिटायर फौजियों को रखने का आदेश हुआ है जिसके चलते उनके सामने रोजी-रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है, जबकि प्लांट की सुरक्षा में यह कर्मी भी दिन-रात बगैर किसी हथियार के अपनी ड्यूटी करते आ रहे हैं।
हड़ताल में जाने के चलते 80 से 85 मजदूर मजदूर धरने में बैठने के चलते उनके परिवारों की रोजी-रोटी का संकट खड़ा हुआ है काफी समय से यह मजदूर अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में अपनी ड्यूटी देते आ रहे थे।
हड़ताल में बैठे सुरक्षा सैनिकों एवं सशस्त्र सैनिकों ने बताया कि बिना किसी सूचना दिए अवैधानिक तरीके से उन्हें पद से निकाल दिया गया है एवं जनवरी से लेकर अप्रैल तक वेतन भी भुगतान भी उन्हें आप्राप्त है जिसमें पीएफ बोनस की अन्य भत्ते भी शामिल है इसके चलते उनके सामने धरने में जाने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा था।
ऐसे में जिला प्रशासन को इस तरह भी उचित कार्यवाही करते हुए धरने पर बैठे कर्मियों को राहत दिलाने का काम करना चाहिए।