May 31, 2023 8:39 am

धार्मिक नगरी चित्रकूट में देह व्यापार का हुआ भंडाफोड़

Traffictail

होटल राम दरबार मे पुलिस ने दविश देकर की कार्यवाही

सतना। धार्मिक नगरी चित्रकूट में एक होटल में पुलिस ने देह व्यापार की सूचना पर दबिश दी है, जहां पुलिस ने दूसरे प्रान्तों की दो युवती सहित होटल मैनेजर को हिरासत में लिया है दविस में दो युवतियों के साथ पुलिस ने होटल से आपत्ति जनक सामग्रियां भी बरामद की है ।, चित्रकूट के रामदरबार होटल में लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियों और सेक्स रैकेट चलाने के आरोप लग रहे थे ।आज पुलिस ने पहले एक सिपाही को मुखबिर बनाकर भेजा और पुख्ता प्रमाण मिलने के बाद दविस दी । चित्रकूट थाना क्षेत्र रामदरबार होटल के मैनेजर भूपेंद्र परिहार ,होटल मालिक सतीश जैन और दलाल राजू पाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है । ।वही दोनो युवतियों पर भी वैधानिक कार्यवाही कर पूछताछ की जा रही। दोनो युवतियां पश्चिम बंगाल की बताई जा रही फिलहाल सभी को हिरासत में लेकर पूछ तांछ की जा रही है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer