अनूपपुर। एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के तत्वधान एवं कमांडर ब्रिगेडियर नवदीप दहिया के मार्गदर्शन एवं सेवन एमपी स्वतंत्र कंपनी शहडोल के कैंप कमांडेंट कर्नल दिनेश चौहान डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल रविचंद्रन तथा प्रशिक्षण अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल शशांक कुशवाहा के कुशल दिशा निर्देशन में अमरकंटक ट्रैकिंग शिविर का शुभारंभ किया गया।
जिनमें विभिन्न राज्यों के लगभग 510 कैडेट्स 15 एनसीसी अधिकारी भाग ले रहे हैं ओपनिंग एड्रेस में कैंप कमांडेंट कर्नल दिनेश चौहान ने कैडेट्स को शिविर में अनुशासन से रहने एवं शिविर के महत्व और क्रियाकलापों से अवगत कराया तथा शिविर संबंधित अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की।

विभिन्न राज्यों से आए कैडेट्स हासिल करेंगे जानकारी
ट्रेकिंग शिविर से होने वाले महत्वपूर्ण उपलब्धियों से रूबरू कराया जिससे विभिन्न राज्यों से आए कैडेट्स एक दूसरे की संस्कृति एवं रहन-सहन की जानकारी प्राप्त कर सकें और अमरकंटक के पौराणिक एवं प्राकृतिक परिदृश्य से अभिभूत हो सके यह कैंप शैक्षणिक एवं व्यक्तित्व विकास की दृष्टि से अत्यंत रोचक रहेगा। इस शिविर में कैडेट्स को पृथक पृथक राज्यों के साथ 100-100 की टीम बनाकर पांच विभिन्न ट्रकों में कर्नल दिनेश चौहान द्वारा झंडा दिखाकर भेजा गया जिसमें कैडेट्स के साथ अन्य राज्यों से आए एनसीसी अधिकारी पी आई स्टाफ भी शामिल रहेगा।
खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दिया जा रहा प्रशिक्षण
ट्रैक से वापस लौटकर साईं काल में विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं जिनमें वॉलीबाल रस्साकशी बैडमिंटन इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी कराई जाएगी जिसमें सभी राज्य अपनी अपनी संस्कृति परिधान वेशभूषा रीति रिवाज से अन्य राज्यों को अवगत कराएंगे।
शिविर में आए हुए सभी कैडेट्स एवं अधिकारी शिविर को लेकर अत्यंत उत्साहित और प्रसन्न हैं सभी कैडेट्स को पांच ट्रैक में ट्रेकिंग हेतु भेजा गया उसके उपरांत खेल प्रतियोगिता का आयोजन खेल अधिकारियों द्वारा कराया गया इस शिविर की विभिन्न गतिविधियों में सूबेदार सियाराम शर्मा सूबेदार विनोद कुमार सूबेदार निर्मल जायसवाल सूबेदार राघवेंद्र सिंह तथा नायब सूबेदार कृष्णमूर्ति एम एवं सभी पीआई स्टाफ एवं सिविल स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा । यह शिविर 28 मई 2023 तक संचालित रहेगा उसके पश्चात 1 जून से द्वितीय शिविर का आगाज किया जाएगा।