महाराणा प्रताप 483 वीं जयंती पावन अवसर पर रखा गया अखंड श्री राम चरित मानस का आयोजन

महाराणा प्रताप -पराक्रम एवं त्याग के प्रतीक है फग्गन सिंह कुलस्ते
घुलघुली। देवलाल सिंह। उमरिया जिले अंतर्गत ग्राम पंचायत जरहा के ग्राम सेहरा जलहली धाम में महाराणा प्रताप जी की 483 वीं जयंती समारोह”महापर्व”के रूप राजपूत क्षत्रिय महासभा द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 22 मई 2023 दिन सोमवार को महाराणा क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी गण एवं सदस्यों द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती समारोह पर* *शौर्य यात्रा निकाली गई, यह शौर्य यात्रा मां ज्वाला धाम उचेहरा में एकत्रित हो कर प्रमुख बड़े महाराज जी संधिग्ध में मां ज्वाला माता रानी जी की विधिवत वेद मंत्रों से उच्चारण कर पूजा अर्चना कर, शौर्य यात्रा उचेहरा धाम से शुभारंभ कर पठारी,बरही होते हुए,करकेली उमरिया पहुंची, वहीं खलेसर नाका में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी जी की प्रतिमा स्थापित, चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद पूजा अर्चना किया गया, तत्पश्चात उमरिया जिले में भ्रमण करते हुए सगरा धाम पहुंच कर शंकर भगवान भोलेनाथ जी की पूजा अर्चना की गई, तत्पश्चात शौर्य यात्रा पहुंच कर लालपुर में जल- पान कर नौरोजाबाद होते हुए पिनौरा, महुरा, डगडौआ,कोहका देवरी मंजरा, होते हुए घुलघुली, नरवार 29,चल कर ग्राम सेहरा जलहली धाम में पहुंच कर श्रीराम चरित अखंड मानस में सम्मिलित हुए एवं वहीं मां काली माता, आदिशक्ति मां जगदम्बा दुर्गा जी, आसमानी माता, शंकर भगवान शिव भोलेनाथ, भगवान हनुमान जी का , एवं राधा कृष्ण भगवान् जी का विधिवत वेद मंत्रों से उच्चारण करते हुए पूजा अर्चना कर सौर यात्रा का समापन किया गया।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा वीर शिरोमणि श्री महाराणा प्रताप जी के चित्र पर माल्यार्पण कर, नारियल, अगरबत्ती, से पूजा अर्चना कर उन्हें याद किया गया,एवं उमरिया जिले के महाराणा क्षत्रिय महासभा के राजपूत समाज द्वारा बड़े गाजे बाजे के साथ धूम -धाम से जयंती मनाई गई*,, *इस समारोह के मुख्य अतिथि माननीय श्री फग्गन सिंह कुलस्ते जी, (इस्पात राज्य मंत्री,भारत सरकार) जी के उपस्थिति में कार्यक्रम किया गया, इस कार्यक्रम के अध्यक्षता उमरिया जिले के महाराणा क्षत्रिय राजपूत समाज के अध्यक्ष के के सिंह जी द्वारा किया गया,, विशिष्ट अतिथि माननीय श्री ज्ञान सिंह जी,(पूर्व कैबिनेट मंत्री,व पूर्व सांसद शहडोल), बांधवगढ़ क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक शिवनारायण सिंह (लल्लू भैया), भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष मनीष सिंह जी, थाना नौरोजाबाद से डॉ ज्ञानेंद्र सिंह गहरवार जी, उचेहरा धाम से प्रमुख बड़े महाराज श्री भंडारी सिंह राजपूत जी, पूर्व सचिव मूरत ध्वज सिंह जी, श्री छत्रपाल सिंह जी, सरस्वती शिशु मंदिर प्राचार्य सूरज सिंह बघेल जी,श्री हरबंस सिंह जी, श्री इंद्रपाल सिंह जी, श्री राम कृपाल सिंह जी, महाराणा क्षत्रिय महासभा के उपाध्यक्ष श्री कमल सिंह जी, सचिव वरुण सिंह जी, पूर्व उपाध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह जी, समाजसेवी जगदीश सिंह, विनय सिंह जी, राजा बली सिंह जी,पुहप सिंह जी राजपूत,ललन सिंह जी राजपूत, वरिष्ठ पत्रकार देवलाल सिंह, सुरेश सिंह, हुकुम सिंह जी, सहित कई पदाधिकारी गण उपस्थित रहे*।
जयंती कार्यक्रम मैं आए हुए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का फूल माला एवं साल श्रीफल देकर स्वागत किया गया।
इस कार्यक्रम का मंच संचालन उपयंत्री सुनील सिंह परिहार जी द्वारा किया गया।।
कार्यक्रम केदौरान सभी वक्ताओं ने महाराणा प्रताप जी की वीरगांथा और अपनी मातृभूमि के प्रति प्रेम से युवाओं को अवगत कराया, युवाओं महापुरुषों के जीवनी से रुबरू करवाया गया, हाथ ही उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप युवाओं को प्रेरणा लेनें की जरूरत है, मुख्य अतिथि माननीय श्री फग्गन सिंह कुलस्ते जी, ने बताया कि महाराणा प्रताप जी ने अपना पूरा जीवन मानव कल्याण की सेवा में लगा दिया एवं महान् योद्धा थे और युद्ध करने के पहले वह दुश्मन के सभी से प्रहारों का भलीभांति जानते थे, उन्होंने अकबर की सेना को कई बार परास्त कर भारत का मान बढ़ाया, कार्यक्रम के अध्यक्ष ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महाराणा प्रताप जी 483 वीं जयंती भव्य धूम -धाम से जयंती समारोह मनाई गई, इस वार एक महीने तक महाराणा प्रताप जयंती के कार्यक्रम में आयोजित किए गए, इनके माध्यम से महाराणा प्रताप जी की बातों लोगों के बीच आकर बताया गया, जिससे लोग महाराणा प्रताप जी के प्रति और अधिक से अधिक हो और उनके बताए मार्ग पर चलकर भारत को आगे बढ़ाने में योगदान दें। एवं कार्यक्रम के अंत मुख्य अतिथि जी द्वारा कक्षा 10 एवं 12वीं के मेघावी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया गया ,भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष मनीष जी अपने उद्बोधन में कहा कि क्षत्रिय समाज में फैली क्षमता को बता कर कंधे से कंधा मिलाकर नए समाज के उत्थान के लिए हमेशा कार्य करते हैं। आयोजन में महाराणा क्षत्रिय महासभा जिला उमरिया के द्वारा कन्या भोज करा कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें दूरदराज से आए हुए क्षत्रिय महाराणा सभा के सदस्य एवं मातृशक्ति बालक बालिकाएं एवं गुरुजनों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ भंडारे का प्रसाद ग्रहण किए। और यह इतना बड़ा कार्यक्रम कराने में सहयोग प्रदान किया है वह क्षत्रिय राजपूत समाज के नवयुवकों का विशेष योगदान रहा, जो सराहनीय के पात्र रहे।
यह कार्यक्रम समापन के बाद भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष मनीष सिंह जी द्वारा आभार प्रकट किया गया।