अनूपपुर। आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में राज्य कार्यकारिणी सदस्य जनक राठौर द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम एक ज्ञापन श्रीमान कलेक्टर महोदय जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश के द्वारा सौंपा गया।

जिसमें बताया गया कि महामहिम राष्ट्रपति महोदय बड़े दुख और खेद के साथ हमें यह ज्ञापन सौंपकर आपसे यह अनुरोध करना पड़ रहा है कि देश की राजधानी दिल्ली के हृदय स्थल “जंतर मंतर”पर विगत 25 दिनों से अन्तरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिताओ मे देश का गौरव बढाने वाली महिला पहलवान अपनी अस्मिता और आत्म सम्मान की रक्षा तथा
अपराधी को दंड दिये जाने की मांग के लिए इस बेतहाशा गर्मी और लू का मुकाबला करते हुए धरने पर बैठे हैं।
,उन्हे न्याय दिलाने हेतु राष्ट्रपति के हस्तक्षेप करने व संबंधित मंत्रालय को आवश्यक निर्देश दें। हद तो इस बात की है कि पॉक्सो एक्ट में तुरंत गिरफ्तारी की जाती है किन्तु भाजपा का सांसद होने से ब्रभूषण की गिरफ्तारी नही ही रही है उल्टे महिला पहलवानो के नार्को टेस्ट की बात की जा रही है पार्टी पूछना चाहती है कि देश मे प्रतिदिन कितने बलात्कार और छेड़छाड़ के प्रकरणदर्ज होते है जिनकी संख्या लाखो में है, कितनो में नार्को टेस्ट हुआ है जो इस प्रकरण में नार्को टेस्ट के लिए महिला पहलवानों को मजबूर किया जा रहा है।
देश का कानून दो तरह से लागू किया जा रहा है भाजपा के लिए अलग और देश की शेष जनता के लिए अलग तरह से लागू किया जा रहा है, बड़े शर्म की बात है कि हम हमारे ही देश की बेटियों के सम्मान और इज्जत की रक्षा नही कर सकते।
उक्त महिला पहलवान व अन्य महिला पहलवान लंबे समय से भारतीय कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह के हाथों यौन प्रताड़ना झेल रही हैं।इसके पूर्व भी वे जनवरी माह मे अध्यक्ष के विरूद्ध यौन शोषण के आरोप मे दाण्डिक प्रकरण दर्ज कराये जाने ,उसे गिरफ्तार किये जाने तथा उसे संघ के अध्यक्ष पद से हटाये जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे थी परंतु उस समय सरकार द्वारा एक जांच समिति का गठन कर जांच रिपोर्ट आने पर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था।
जैसा कि पीड़ित पहलवानो द्वारा बतलाया गया उक्त समिति ने पीड़ितों की जगह अपराधी का ही पक्ष लिया गया तथा यौन प्रताड़ना के लिए ऐसे सबूत मांगे गये जिन्हें प्रस्तुत करना किसी भी पीड़ित पक्ष के लिए असंभव है।समिति के सदस्यों द्वारा मामले को रहा दफा करने के लिए भी कहा गया।जाहिर है कि ऐसी स्थिति मे समिति से निष्पक्ष न्याय की उम्मीद नही की जा सकती।
यह उल्लेखनीय है कि ब्रजभूषण शरण सिंह सत्तारूढ भाजपा का वरिष्ठ सांसद होने के साथ ही एक बाहुबली धनपति राजनेता है जिसके विरुद्ध गंभीर अपराधों के लिए 38 मुकदमे लंबित हैं परन्तु उसके भय से कोई गवाही देने नही आता है।कुश्ती संघ मे भी ज्यादातर पदाधिकारी उसके परिवार के सदस्य हैं।उपरोक्त परिस्थितियों मे केंद्र शासन से भी किसी न्यायोचित कारवाई की उम्मीद नही है ।केन्द्रीय खेल मंत्री के वक्तव्यों से भी यह दुखद स्थिति स्पष्ट है।
यद्यपि केंद्र सरकार द्वारा भारतीय कुश्ती संघ को भंग कर दिया गया है तथा ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विभिन्न अपराधों के लिए प्रथम सूचना रिपोर्ट भी माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर दर्ज की गई है तथापि आज तक उसे गिरफ्तार नही किया गया है जबकि पास्को जैसे गंभीर अपराध के लिए अपराधी को तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए तभी निष्पक्ष अन्वेषण एवं कारवाई संभव हो सकेगी।
हम आपका ध्यान इस ओर भी आकर्षित करना चाहते हैं कि उक्त महिला पहलवानो के खिलाफ सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यमों से चरित्र हत्या का अभियान चलाया जा रहा है एवं उन्हें तरह-तरह से धमकियां दी जा रही हैं व प्रयास किया जा रहा है कि धरने पर बैठे पहलवान अपना आंदोलन समाप्त कर दें।
ऐसी स्थिति मे भारतीय संविधान की संरक्षक होने के नाते आंदोलनरत पहलवानो के साथ ही सारा देश आपकी ओर आशा भरी निगाहों से देख रहा है कि आप इस प्रकरण मे प्रभावी व त्वरित हस्तक्षेप कर महिला पहलवानों को न्याय दिलायेगी। एक संवेदनशील महिला होने के नाते आप उनका दर्द ज्यादा महसूस करेंगी और सरकार को निर्देशित करेंगी कि ब्रजभूषण एक अपराधी है उसको कठोरतम दंड दिया जाए, ताकि भविष्य मे होनहार लडकियां बिना किसी भय के जीवन के किसी भी क्षेत्र मे आगे आने मे संकोच न करें।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मांग करती है कि उचित कार्यवाही करने की कृपा करें आज के ज्ञापन देने वालो में जनक राठौर, हीरालाल राठौर, मोहन राठौर, कुसुमकली, प्रेमवती, नानबाई, रानी रौतेल, फूलमत कोल, पार्वती कोल, कलावती कोल, फोग्गी कोल, दुआसिया कोल, सोनिया कोल, सीताबाई कोल मौजूद रहे।