बारातियों का स्वागत पुलिस ने किया गरीब पिता का सहारा बनी पुलिस

,बेटी को पुलिस ने घर गृहस्ती का सामान देकर किया विदा
बुरहानपुर । अक्सर पुलिस को अपराधी पकड़ने अपराध पर अंकुश लगाने और व्यवस्था करने के लिए ही पहचाना जाता है ,लेकिन मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में पुलिस का एक अलग ही रूप देखने को मिला दरअसल बुरहानपुर के गांव में जब एक पिता को अपनी बेटी के विवाह की चिंता सता रही थी और उसने यह बात थाना प्रभारी को बताई तो थाना प्रभारी ने पिता की चिंता को दूर करते हुए सारा जिम्मा खुद उठा लिया हम बात कर रहे हैं ग्राम मचलपूरा की रहने वाले काबाल तड़वी पठान की जिनकी बेटी रुबीना का विवाह महाराष्ट्र के बोधखेड़ा यावल के रहने वाले रहमान खान से हुआ लेकिन पिता को बेटी की शादी की चिंता सता रही थी तब उन्होंने निबिला थाना प्रभारी हंस कुमार जिंजोरा को अपनी परेशानी बताई और कहा मैं आपसे मदद की गुहार लगा रहा हूं कुछ मदद हो तो मदद कीजिए जिसके बाद थाना प्रभारी ने पिता की चिंता को गंभीरता से लेते हुए तुरंत मुस्कुराकर आश्वासन दिया और दुल्हन के कपड़े गृहस्ती का सामान बेड देकर परिवार को आर्थिक रूप से सहयोग किया थाना प्रभारी ने ना केवल सामग्री दी बल्कि जब रात गांव पहुंची तो पूरे थाने के स्टाफ में बारात की अगवानी की बरात लेकर पहुंचे लड़के वालों ने जब पुलिस को भारी मात्रा में देखा तो सब डर गए थे हम गए लेकिन जब उन्हें सारा माजरा पता चला तो उन्होंने राहत की सांस ली दरअसल रुबीना की बारात आई तो परिजनों के साथ ही बारातियों का स्वागत पुलिस भी कर रही थी और एक पिता के साथ थाना प्रभारी ने लड़की को बेटी की तरह विदा किया यह सब मंजर देखकर महाराज से आए बराती भी हैरान रह गए और पुलिस की जमकर तारीफ की पुलिस द्वारा करवाई गई शादी की पूरे शहर में खूब तारीफ हो रही है।