June 8, 2023 10:23 am

कांग्रेसियों की काली करतूतों का भाजपा करेगी विरोध:- हनुमान गर्ग

Traffictail

कांग्रेसियों की काली करतूतों का भाजपा करेगी विरोध:- हनुमान गर्ग

अवैध कार्यों को बढ़ावा देना कमलनाथ की पुरानी मानसिकता

अनूपपुर ।भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मध्य प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 22 मई 2023 को अनूपपुर जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए पहुंच रहे हैं और इन्हीं कार्यक्रमों के बीच अनूपपुर जिले के कांग्रेसियों द्वारा अवैधानिक तरीके से खड़ी की गई कांग्रेस भवन की इमारत का लोकार्पण लोकार्पण कराने का कुचक्र कमलनाथ के कलंकित हाथों से जो प्रयास किया जा रहा है उसका भारतीय जनता पार्टी पुरजोर विरोध करती है और आगे भी विरोध दर्ज करेगी उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हनुमान गर्ग ने जारी बयान के माध्यम से कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की यह पुरानी मानसिकता है कि वह अवैध कार्यों को बढ़ावा देते रहे हैं जब कमलनाथ 15 महीने की सरकार में थे तब भी इनके कार्यकाल में अवैध कार्यों को बढ़ावा मिला आज एक बार फिर से अनूपपुर जिला मुख्यालय में निर्मित उस कांग्रेस भवन का लोकार्पण करने की तैयारी उनके कर कमलों के द्वारा किए जाने का प्रयास हो रहा है जो बिना नगरपालिका के अनुमति के निर्माण किया गया है और तमाम मापदंडों को दरकिनार करते हुए भवन को बनाया गया है भाजपा जिला उपाध्यक्ष हनुमान गर्ग ने कहां की भाजपा सरकार के प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक और अवैध निर्माण कार्यों और भू माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही कर रहे हैं तो वही प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अवैध रूप से कांग्रेस कार्यालय निर्माण कराकर उसका शुभारंभ कर रहे हैं इससे जनता के बीच क्या संदेश देना चाहते हैं कि उनकी मानसिकता से स्पष्ट होता है भारतीय जनता ऐसी सोच वालों का विरोध करती है और आगे भी करती रहेगी श्री गर्ग ने बताया कि कमलनाथ की सभा में भीड़ एकत्र करने के लिए 22 मई 2023 को कि सुबह कोतमा नगर के विभिन्न स्थानों पर एक जिला पंचायत सदस्य की थार गाड़ी के माध्यम से तीन-तीन सौ रूपये का एलाउंसमेंट करते हुए प्रलोभन दिया गया अनूपपुर ले जाने के लिए ,कांग्रेस की जमीन खिसक चुकी है अब वह इस तरह की हरकतों पर कांग्रेस के नेता उतारू हैं

1 thought on “कांग्रेसियों की काली करतूतों का भाजपा करेगी विरोध:- हनुमान गर्ग”

  1. बस स्टैंड कोतमा के करोड़ों रूपए के आदिवासियों के जमीन पर कब्जा करने वाले, #पिछली नगरपालिका मे पर्दे के पीछे रहकर करोड़ों का भ्रस्टाचार करने वाले,
    # कांग्रेस की परिषद के तलवे चाटकर ब्रांड एम्बेसडर बनने वालों की कांग्रेस को सलाह की जरूरत नहीं है ,
    #कुछ लोग राजनीति को अपनी बपौती समझकर एक हि परिवार से सभी दलों की राजनीती करने वाले कांग्रेस को नसीहत न दें,
    #कमलनाथ जी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सर्वमान्य जननेता हैँ
    उन्हें सुनने भीड़ ले जाने की जरूरत नहीं होती भीड़ स्वयं जाती है, कल 22 मई के कार्यक्रम को देख लें !!

    Reply

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer