June 8, 2023 10:15 am

महाराणा प्रताप जयंती श्री राजपूत करणी निकालेगी विशाल शौर्य यात्रा

Traffictail

शहडोल। अखिलेश मिश्रा। श्री राजपूत करणी सेना शहडोल द्वारा हिंदुआ सूर्य, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती पर विशाल क्षत्रिय शौर्य यात्रा 22 मई सोमवार को निकलेगी। प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश प्रताप सिंह दादू ने बताया है कि शहडोल जिले के सभी क्षत्रिय संगठन द्वारा विक्रम संवत हिंदू नव वर्ष के अनुसार हिंदुआ सूर्य, वीर शिरोमणि श्री महाराणा प्रताप जी की जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में क्षत्रिय समाज के द्वारा विशाल शौर्य यात्रा का आयोजन 22 मई सोमवार को किया गया है जिसमें सभी क्षत्रिय समाज से इस शौर्य यात्रा में शामिल होने के लिए आग्रह किया है। यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में ब्योहारी के समाजसेवी वीरेश सिंह “रिंकू भैया” के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में सोहागपुर गढ़ी राजा बाग के कुंवर यशवर्धन सिंह एवं श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सहेंद्र सिंह उपस्थित रहेंगे।

महाराणा प्रताप जी की शौर्य यात्रा बाणगंगा मेला मैदान से शाम 4 बजे शुरू होकर जय स्तंभ चौक, राजेंद्र टाकीज चौक, पुराना नगरपालिका चौराहा, न्यू गांधी चौक, गुरुनानक चौक, इंदिरा चौक, लल्लू सिंह चौक से होते हुए होटल ग्रीन गार्डन गोरतरा में समाप्त होगी। होटल ग्रीन गार्डन में श्री राजपूत करणी सेना शहडोल एवं अन्य संगठन द्वारा समाज के प्रति समर्पित लोगों का सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया है। जहां अतिथियों के द्वारा उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer