June 8, 2023 9:53 am

बाघ ने चार मवेशियों का किया शिकार

Traffictail

 

कैमरा लगाने पहुँची वन अमले की टीम जान बचाकर भागी

 बालाघाट।  जिले के वारासिवनी वन परिक्षेत्र के ग्राम कटंगझरी बीट के जंगलों में वन्य प्राणी बाघ द्वारा चार मवेशियों का शिकार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार की शाम अकाल सिंह उइके व दिलीप सैयाम के मवेशी खेत मे चर रहे थे।

तभी बाघ ने अचानक मवेशियों पर हमला कर दिया।जान बचाते हुए मवेशी जब जंगल की ओर भागे तभी दूसरे बाघ ने बाकी मवेशियों को दबोच लिया।देर शाम हुई इस घटना के बाद जब मवेशी अपने घर नही पहुँचे।तो पशु मालिको ने गांव में उनकी तलाश की मगर मवेशी कहीं भी दिखाई नही दिए। शनिवार की सुबह जब पशु मालिको ने जंगल की ओर जाकर देखा तो जंगल के अंदर दो बैल और दो गाय मृत अवस्था मे पड़ी थीं ।गौरतलब है कि गर्मी के दिनों में जंगली जानवर पानी की तलाश में भटकरकर ग्रामीण क्षेत्रों की ओर जाते है। घटना की जानकारी वन विभाग को दिए जाने के बाद शनिवार की दोपहर कटंगझरी पहुँचे वन अमले ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। कुछ ही दूरी में वन अमला जंगल के अंदर पड़े मवेशियों को देखने जा रहा था।तभी झाड़ियों में छिपा बैठा बाघ गुर्राने लगा। तभी वन अमले की टीम जंगल से बहार निकलकर अपने आप को सुरक्षित महसूस किया। वन अमले द्वारा इस स्थान पर 2 से 3 बाघ होने की संभावना जताई जा रही है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer