अनूपपुर। आज पुष्पराजगढ़ एसडीएम और रीडर के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। जिस बात पर एसडीएम को इतना गुस्सा आया कि रीडर को तमाचा जड़ दिया। जिस बात से रीडर काफ़ी दुखी है। सूत्र बता रहे है कि रीडर कोमल मरावी को अब थाने में रिर्पोट करने से मना किया जा रहा है। वर्तमान में पुष्पराजगढ़ एसडीएम के पद पर विवेक केवी पदस्थ है। ये घटना आज सुबह कार्यालय के अंदर की बताई जा रही है।

इनका कहना है।
अधिकारियों को मारपीट का अधिकार नहीं है मगर अधिकारी कुछ भी कर सकते है।
कोमल मरावी, रीडर, पुष्पराजगढ़ एसडीएम कार्यालय,
लगातार फाइलें गुम हो रही थी जिसके चलते मैंने केबल डाटा है मारा नहीं है।
विवेक केवी, एसडीएम, पुष्पराजगढ़, जिला अनूपपुर।