May 31, 2023 9:27 am

पैसे लेकर पिकअप छोड़ देता है ट्रैफिक विभाग

Traffictail

अनूपपुर। बीते सप्ताह एक पिकअप के पलटने से 26 लोग घायल हो गए थे। इस घटना से जहां प्रशासन को सीख लेना था की अवैध रुप से वाहनों में लोगों का परिवहन न हो सकें। बावजूद इसके बीते रात ट्रैफिक व्यवस्था में तैनात दो सिपाहियों की मौजूदगी में सवारी से भरी दो पिकअप को छोड़ दिया गया।
बीते रात यातायात पुलिस की नजरों के सामने से 2 पिकअप में लोगों को जानवरों की तरह भरकर ले जाया जा रहा था उक्त वाहन जब चचाई रोड स्थित अंडर ब्रिज के पास पहुंचा तो ट्रैफिक विभाग के द्वारा अपनी पेसगी लेते हुए वाहनों को चलता कर दिया गया।


वाहन नंबर एम पी 65 1504 और एमपी 65 जीए 2170 निगवानी से धिरोल जा रहा था जिसमे क्षमता से अधिक लोगों को बैठाया गया था। ये वाहन रात 8 बजकर 36 मिनट पर अंडर ब्रिज के पास ट्रैफिक के 2 कर्मियो के द्वारा रुकाया गया था मगर कार्यवाही की जगह उनको छोड़ दिया गया हुआ।
वही वाहन चालाक से बात करने पर 200 सौ रूपए मागने की बात सामने आई। बिना सुरक्षा के पिकअप वाहनों में हो रही सवारी का परिवहन कहीं न कहीं दुर्घटना का कारण न बन जाएं।
बीते सप्ताह पयारी के पास एक पिकअप पलटने से उसमे संवार 26 लोग दुर्घटना का शिकार हो गए थे मगर यातायात विभाग वाहनों में कार्यवाही करने की जगह अपनी जेब गरम करते हुए वाहनों को छोड़ देता है।

इनका कहना है। 

गाडी तो रोकी गई थी मगर सिपाहियो के द्वारा कोई पैसा नही लिया गया।

आनंद तिवारी, प्रभारी, यातायात विभाग, अनूपपुर। 

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer