June 8, 2023 10:59 am

दिग्विजय सिंह ने इटारसी में नर्मदापुरम के मण्डलम सेक्टर कार्यकर्ताओं की बैठक ली

Traffictail

नर्मदापुरम। राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने गुरूवार को इटारसी में नर्मदापुरम के मण्डलम सेक्टर कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक के पूर्व राज्यसभा सांसद श्री सिंह ने पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कर्नाटक के बाद मप्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी । उन्होंने कहा कि मिलावट के खिलाफ कमलनाथ सरकार में अभियान चला था जिसके कारण मिलावट खोर भूमिगत हो गए थे। भाजपा सरकार में फिर उठ गए। इस समय किसान से लेकर सभी परेशान है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार 500/- में गैस सिलेण्डर, हर महिला को 1500/- प्रतिमाह और 100/- में 100 यूनिट बिजली तथा पुरानी पेंशन बहाल करेंगे । श्री सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुटता का संदेश भी दिया।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer