वेंकटनगर। आशीष तिवारी। जिले के अंतिम छोर जैतहरी थाना अंतर्गत चौकीं वेंकटनगर के कपरिया के (बोढ़ई टोला) नामक स्थान पर ग्रामीणों ने सुबह लगभग 5.30 बजे जले हुए वाहन को देखा, जिसके बाद घटना की सूचना चौकी प्रभारी वेंकटनगर को दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस, कर रही छान-बीन
मामले को गंभीरता से लेते हुए चौकी प्रभारी वेंकटनगर बालेंद्र प्रताप सिंग ने अपने पुलिस बल के साथ घटना पर पहुंचे और उक्त घटना के बारे मे पतासाजी कर वाहन क्र. MP-65-ZA-1002 का मालिक रमेश रजक बताया जा रहा है।
हालांकि वाहन में कोई भी व्यक्ति सवार नहीं था और किसी की जनहानि होने की खबर नहीं मिली है। लेकिन अपनेआप में बड़ा सवाल यह है कि वाहन आया कहां से और जलकर खाख कैसे हुआ कुछ भी कह पाना अभी मुश्किल है।
चौकी प्रभारी द्वारा बताया गया है वाहन को जेसीबी मशीन के माध्यम से चौकी लाया जा रहा है, वाहन मालिक के आने बाद ही घटना को लेकर कुछ कह सकते है।