अनूपपुर। खनिज विभाग अनूपपुर के द्वारा रामपुर में चालू हुई एसईसीएल की कोयला खदान में जब से खनन का चालू हुई है तब से कोल माफिया काफी सक्रिय हो गए हैं इसी सक्रियता पर आज खनिज विभाग के द्वारा छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध कोयले की जब्ती बनाई गई है।
अनूपपुर अनूपपुर शहडोल सीमा पर संचालित हो रही है कोयला खदान पर खनिज विभाग अनूपपुर के द्वारा अवैध रूप से भंडारित किए जा रहे हैं कोयले को लेकर लगातार जिला प्रशासन को शिकायत मिल रही थी और कोल माफिया काफी दिनों से वहां पर सक्रिय नजर आ रहे थे जहां पर अलग-अलग जगह पर अवैध रूप से कोयले का भंडारण किया गया था इसी भंडारण पर आज खाडा में खनिज विभाग के द्वारा 30 टन कोयले की जब्ती बनाई गई है।
