June 8, 2023 10:44 am

सीईओ के मकान में मजदूर को लगा हाईवोल्टेज करंट

Traffictail


सीईओ के मकान में मजदूर को लगा हाईवोल्टेज करंट
मजदूर हुआ जिला अस्पताल में भर्ती
पुष्पराजगढ़ जनपद में पदस्थ राजेन्द्र त्रिपाठी का है मकान 


अनूपपुर। हाईटेंशन लाइन के नीचे घर बनाने के दुष्परिणाम क्या होते हैं यह बात किसी से छुपी नहीं है लेकिन मजदूरों से काम के नाम पर उनकी जिंदगी से खिलवाड़ करने का काम लगातार मकान मालिक करते आ रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला कोतमा रोड स्थित पुष्पराजगढ़ सीईओ के मकान में काम करने के दौरान आज एक महिला को करंट लग गया। जिससे महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुष्पराजगढ़ में पदस्थ सीईओ राजेंद्र त्रिपाठी के अनूपपुर स्थित वार्ड क्रमांक एक में बने मकान के ऊपरी हिस्से में काम चल रहा था वही सामने से हाई टेंशन लाइन गुजरने के चलते आज रामपुर की रहने वाली मजदूर 35 वर्षीय आरती बैगा निवासी रामपुर को करंट लग गया।
घटना के तुरंत बाद ही अन्य मजदूरों के द्वारा आरती बैगा को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है जहां पर उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है वही आरती बैगा पति रामदास बैगा को हाथ और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं।
हाईटेंशन लाइन के नीचे है मकान
जिस जगह पर है घटना घटित हुई है वह मकान पुष्पराजगढ़ सीई ओ त्रिपाठी का बताया जा रहा है। मकान के सामने से हाई टेंशन लाइन भी बगल से गुजरी हुई है या फिर यूं कहें हाईटेंशन लाइन के नीचे ही मकान की बाउंड्री वह घर का छज्जा निकला हुआ है ऐसे में काम के दौरान एक मजदूर को करंट का शिकार होना पड़ा
कार्यवाही में हो देरी
जानबूझकर की जा रही गलतियों के चलते कभी न कभी किसी मजदूर की मौत भी हो सकती है लेकिन हमेशा की तरह इस मामले को भी दबाने का प्रयास किया जा रहा है इलाज के नाम पर मजदूरों का मुंह बंद रखने का काम मकान मालिक करते आ रहे हैं क्या आरती बैगा के मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है।
शाम तक न हो सकी एमएलसी
इस पूरे मामले घटना समय से लेकर मरीज के ईलाज और भर्ती के दौरान शाम 17 बजे तक ड्यूटी डॉक्टर के द्वारा घटना की सूचना चौकी में नहीं दी गई। जिसके बाद पत्रकारों के द्वारा मामले में जानकारी पर डॉक्टर से बात चीत करने पर पुलिस को सूचना दी गई तब जाकर मामले में पुलिस ने सूचना दर्ज गई और घायल महिला का बयान दर्ज कराया गया।
निर्माण की नहीं कोई मंजूरी
जिस जगह पर मकान का निर्माण हो रहा है उक्त निर्माण की मंजूरी नगर पालिका से नहीं ली गई है ऐसे में जान बूझ कर मकान मालिक अपने पद का फायदा उठाते हुए अपनी मनमानी करता नजर आ रहा है।
इनका कहना है।
ये सही है कि काम जरूर चल रहा है मगर घटना की जानकारी मुझे नहीं है।
राजेन्द्र त्रिपाठी, सीईओ, पुष्पराजगढ़,
निर्माण की अनुमति नही है नोटिस जारी कर कार्यवाही की जाएगी।
स्नेहा मिश्र, सीएमओ, नपा अनूपपुर

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer