अनूपपुर। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के राजेन्द्रग्राम एसडीओ श्री एम.के. एक्का को अपने कार्य के साथ-साथ कार्यपालन यंत्री का प्रभार सौंपा गया था। जिसका निर्वहन करने में शिथिलता बरतने के कारण ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के लंबित कार्यों में गुणात्मक सुधार नही होने तथा पंचायत विभाग के कार्यों में तकनीकी स्वीकृति, प्रशासकीय स्वीकृति के बाद भी विकास के निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने व जिला खनिज प्रतिष्ठान निधि के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों के लंबित होने एवं धारा 40/92 के अंतर्गत 98 लाख रुपये के वसूली का प्रकरण प्रचलित होने, विभागीय जांच कायम होने तथा कार्यों में घोर लापरवाही बरतने पर श्री एक्का को कार्यपालन यंत्री के कार्य से मुक्त किया गया है। कार्य सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय सिंह ओहरिया ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग अनूपपुर के कार्यपालन यंत्री के पद से श्री एम.के. एक्का को मुक्त करते हुए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग अनूपपुर के एसडीओ श्री सुगन्ध प्रताप सिंह को अपने कार्य के साथ-साथ कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग अनूपपुर का प्रभार आगामी आदेष तक के लिए सौंपा है।
