ग्राम पंचायत औढे़रा का मामला
जन सुनवाई में हुई शिकायत
अनूपपुर। ग्राम पंचायत औढे़रा के सैकड़ों ग्रामीण आज जनसुनवाई पहुंचे। जहां उन्होंने ग्राम पंचायत के सचिव रामलली पटेल को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की। ग्रामीणों ने सचिव पर कई आरोप लगाए। जिसमें भ्रष्टाचार सहित सचिव द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच की मांग की है।

मात्र पैसा कमाने के तरीके में रहती सचिव
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत औढे़रा के अंतर्गत 4 राजस्व ग्राम औढे़रा, अँकुवा,किरर , बड़हर हैं। जो कि बैगा आदिवासी बाहुल्य जंगल पहाड़ी क्षेत्र है। ग्राम पंचायत सचिव के पद पर रामलली पटेल पदस्थ हूं तथा अनूपपुर बस्ती के मूल निवासी है। जिसके द्वारा आदिवासी ग्रामीण से जातिगत दुर्भावना रखते हुए शासकीय योजना की पूरी जानकारी पंचायत क्षेत्र के निवासियों को नहीं दी जाती और ना ही ग्रामवासी के बीच समय देती हैं 2 मिनट आकर घूम कर वापस अपना घर निवास अनूपपुर चली जाती है । मात्र पैसा कमाने के तरीके में रहती है।
सचिव बनी ठेकेदार
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत निवासियों को हितग्राही मूलक योजनाओं को भी नहीं बताती और ना ही क्षेत्र की जनता को जागरूक करने में रुचि लेती हैं। सिर्फ बड़े-बड़े निर्माण कार्य पर रुचि रखते हैं। जिसमें स्वयं ठेकेदारी कर पैसा कमाती है और ऐसे ही कार्यों पर ध्यान देंती हैं। सचिव द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे पेसा एक्ट के तहत कार्यवाही, रजिस्टर में विभागीय योजनाओं का प्रस्ताव दर्ज नही करती है और न ही नियमित रूप से ग्राम पंचायत में आती है।
निर्माण कार्यों की जांच कराने की मांग
पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा मदवार आय व्यय की जानकारी मागे जानें पर कोई जानकारी नही बताती है। निर्माण कार्यों की लागत, बिल, व्हाउचर आदि की जानकारी सचिव द्वारा पंचायत में जनमानस की जानकारी हेतु नहीं दिखाया जाता और न ही बताया जाता है।
राशि हुई आहरित निर्माण अधूरा
मनमाने तरीके से निर्माण कार्य को चालू संबंधित बिल व्हाउचर में आदिवासी सरपंच को दबाव देकर हस्ताक्षर कराकर राशि आहरण कर निर्माण कार्यों को अपूर्ण छोड़ दिया जाता है।
शिकायते हुई कार्यवाही लंबित
सेग्रीकेशन शेड निर्माण, बाउण्ड्रीबाल निर्माण ग्राम अंकुआ, बडहर, औढेरा में, निर्मल नीर कूप निर्माण, औढेरा पुष्कर तालाब गहरीकरण कार्य, इत्यादि बहुत से कार्य वर्ष 2020-21 से आज भी लंबित व अपूर्ण हैं जिसे पूर्ण कराने हेतु कोई ध्यान नही देती है।ग्रामीणों ने सचिव के बारे में पहले भी शिकायत कर चुके हैं ।जिसमें आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नही की गई। फलस्वरूप उक्त सचिव द्वारा मनमाना काम किया जा रहा है।इसके साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत के सचिव रामलली पटेल को स्थानांतरित करने के साथ ही उनके कार्यकाल में संपूर्ण निर्माण कार्यों की समीक्षा, जांच कराए जाने की कलेक्टर से मांग की हैं।