वेंकटनगर।आशीष तिवारी। वेंकट नगर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस को देखकर दो युवक भागने लगे। पुलिस ने दौड़कर उनका पीछा किया। लेकिन पुलिस को आता देख आरोपी वाहन सहित उसमें रखे हुए गांजा को छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने वाहन सहित थैले में रखे हुए गांजा को जब्त कर लिया।

दरअसल, वेंकटनगर पुलिस ने चौकी के सामने वाहन चेकिंग की जा रही थी। दो पहिया वाहन में पेंड्रा की तरफ से आ रहे बाइक सवार दो युवक पुलिस को देख कर गाड़ी को मोड़ते हुए फिर से पेंड्रा मार्ग की ओर भागने लगे। शक होने पर पुलिस ने पीछा करते हुए उन्हें पकड़ने का प्रयास किया। पुलिस को पीछा करता हुआ देख वाहन चौकी के समीप आरोपियों ने दो बाइक सहित उसमें रखे हुए गांजा को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए जंगल की ओर भाग गए।
5 किलो से ज्यादा गांजा जब्त
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब वाहन की तलाशी ली। उसमें रखे हुए थैले में 6 पैकेट के अंदर 5 किलो 880 ग्राम गांजा मिला। इसके साथ ही दो बाइक (एमपी 53 जेडए 8740 को जब्त तक करते हुए पुलिस जांच में जुट गई। दो पहिया वाहन के नंबर की जानकारी लेने पर वह संदिग्ध नजर आया। जिस पर पुलिस इंजन और चेचिस नंबर के आधार पर इसकी जांच कर रही है। चौकी प्रभारी वेंकटनगर बालेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20(बी) के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है।