June 8, 2023 10:42 am

कोतमा सप्ताह में दूसरी बार कलेक्टर ने किया राजस्व कार्यालय का निरीक्षण मचा रहा हड़कंप

Traffictail

कोतमाराजकुमार तिवारी। अनूपपुर नवागत कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने 14 मई  को फिर एक बार राजस्व के एसडीएम तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया।

तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने तहसीलदार को निर्देशित किया कि यहां पहुंचने वाले आम जनों को मिलने वाली सेवाएं समय सीमा में सुगमता से मिले। यहा काम कराने आने वाले लोगों के जायज काम में कोई अड़चन न आए।इस बात के लिए एसडीएम तहसीलदार की जवाबदेही है ज्ञात हो कि कलेक्टर आशीष वशिष्ठ जब से अनूपपुर जिले के पदभार ग्रहण किये तब से लगातार प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटे हैं ज्ञात हो कि कोतमा राजस्व कार्यालय का यह निरीक्षण हफ्ते में दूसरी बार था।

समय से हो पूरा
कलेक्टर ने राजस्व विभाग के सभी कार्यालयों का निरीक्षण कर बाबूओं की फाइलों की पेंडेंसी देखी।तहसील में पेंडेंसी ज्यादा थी वहां के अधिकारियों से सवाल भी पूछे और पेंडेंसी खत्म करने के निर्देश दिए। कलेक्टर वशिष्ठ ने कहा कि पेंडेंसी के लिए संबंधित अनुभाग अधिकारी और बाबू की जिम्मेदारी होगी।निरीक्षण के दौरान कोतमा एसडीएम मायाराम कोल एवं तहसीलदार मौजूद रहे
राजस्व क्षेत्र से आने वाले पत्रों पर कार्यवाही के बारे में भी पूछताछ की। इस दौरान पूरे समय राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा।

दाण्डिक प्रकरणों की जांच
कलेक्टर ने निरीक्षण में प्रमुख रूप से दायरा पंजी, राजस्व एवं दाण्डिक प्रकरण,चालू प्रकरण,निराकृत प्रकरण, अर्थदण्ड संबंधी फाईलोें एवं नस्तियों का निरीक्षण किया और इनके और बेहतर संधारण के लिए दिशा-निर्देश दिए।तहसील में नक्शा बंटाकन, दांडिक प्रकरणों, अविवादित नामांतरण,अविवादित खाता विभाजन, सीमांकन पट्टा वितरण आदि राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की तथा प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

लापरवाही बर्दाश्त नहीं
कलेक्टर ने कहा कि जिले में आमजनों की समस्याओं के निराकरण के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इस हेतु विभिन्न ग्रामों में जन समस्या निवारण शिविर लगाई जा रही है। इसके साथ ही सभी विभागीय कार्यालयों में भी आमजनों की समस्या का निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्व कार्यालय में लोग अपनी राजस्व संबंधी समस्या लेकर पहुंचते हैं। लोगों की समस्याओं का नियमानुसार गंभीरतापूर्वक निराकरण करें।कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हफ्ते में दूसरी बार हुआ निरीक्षण
ज्ञात हो कि कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान पूर्व में तहसील कार्यालय के दायरा पंजी,पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों व भौतिक रूप से दर्ज प्रकरणों की स्थिति क्लियर नहीं पाई थी।इसके लिए तहसील कार्यालय के अधिकारियों सहित बाबू धार्य को फटकार भी लगाए थे। उन्होंने कहा था कि पूरे आवश्यक प्रकरण तीन दिवस में दर्ज कर वस्तुस्थिति को अवगत कराएं इसी क्रम में कलेक्टर ने शनिवार को निरीक्षण किया जिस से हड़कंप मचा रहा।

नवागत बने भवन का निरीक्षण
कोतमा तहसील परिसर में निर्माणाधीन नवीन एसडीएम भवन का कलेक्टर ने निरीक्षण किया।उन्होंने अधिकारियों को भवन निर्माण में गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कराने के निर्देश दिए।साथ पूरे एसडीएम भवन का निरीक्षण करते हुए न्यायालय कक्ष, आम जनता की सुविधा के लिए भवन के अंदर ही प्रसाधन,निश्शक्त जनों की सुविधा का विशेष ध्यान रखते हुए एसडीएम भवन निर्माण कराने के निर्देश दिए।

भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्यवाही
ज्ञात हो कि अनूपपुर जिले में जब से आशीष वशिष्ठ जिले में कलेक्टर के तौर पर पदभार ग्रहण किए है तब से लेकर लगातार जनता के बीच पहुंचकर नागरिकों को शासन के मनसा मुताबिक विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए जिले के आला अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। कलेक्टर द्वारा विभिन्न विभागों में भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायतों पर तत्परता से कार्यवाही के निर्देश दे रहे हैं।राज्य सरकार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जीरो टॉलरेंस पर कायम है। कलेक्टर ने कहा कि शासकीय विभागों के भ्रष्ट आचारण को किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।दोषी अधिकारी-कर्मचारियों के विरूद्ध शीघ्र कार्यवाही की ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer