June 8, 2023 11:23 am

ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर मालिक की मौत

Traffictail

उमरिया। बृजेश श्रीवास्तव।  जिले के अमरपुर चौकी अंतर्गत महरोई – खन्ना बंजारी रेलवे स्टेशन के बीच भरौली रेलवे पुल के पास क्रेसर डस्ट परिवहन कर रहा अनियंत्रित ट्रैक्टर सुबह हादसे का शिकार हो गया है। इस हादसे में घटना स्थल पर चालक प्रेमलाल प्रजापति पिता मुलुआ प्रजापति उम्र 52 वर्ष निवासी डिहिया के मौत की खबर है।

अमरपुर चौकी जांच अधिकारी कोमल दीवान ने बताया कि प्रेम लाल प्रजापति पिता मुलुआ प्रजापति उम्र 52 वर्ष स्वयं के आयसर ट्रैक्टर ट्राली से बरही ददरा क्रेसर से अपने घर के लिए क्रेसर डस्ट लेकर आ रहा था और संभवतः भरौली पुलिया के पास डीजल बचाने के चक्कर मे ढाल में न्यूटल कर दिया। जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और प्रेम लाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही देहाती नालसी लेकर मौका पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है और शव परिजनों को सौंपा जा रहा है, मामले की जांच उपरांत जो भी तथ्य आएंगे वैसी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer