June 8, 2023 10:28 am

भाजपा ने दिया आठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह जी को

Traffictail

भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि जल्द से जल्द होगा मूर्ति का अनावरण 

उमरिया। बृजेश श्रीवास्तव। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जनता दल से पहली बार विधायक बने स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह की आठवीं पुण्यतिथि उनके निवास स्थान पर भाजपा के जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे एवं भाजपा के नेताओं के द्वारा फूल माला अर्पित कर स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह जी को याद करते हुए पत्रकारों से चर्चा की और बताया कि पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह जी की मूर्ति का अनावरण जल्द से जल्द उमरिया के किसी भी चौराहे पर जल्द से जल्द नाम देकर वीरेंद्र सिंह जी की मूर्ति का अनावरण किया जाएगा।

उमरिया जिले के पूर्व विधायक एवं 1975 के आपातकाल में मीसाबंदी रहे पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह जी की पुण्यतिथि उनके गृह निवास स्थान पर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा फूल माला अर्पण कर श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे सहित उनके परिवार के सदस्य एवं भाजपा कार्यकर्ता एवं पत्रकार उपस्थित रहे

इनका कहना है दिलीप पांडे भाजपा जिलाध्यक्ष
यहां के निवासियों की मांग उठती आ रही थी कि पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह जी की एक प्रतिमा का अनावरण किया जाना चाहिए इस पर शासन स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं जल्द से जल्द किसी ना किसी चौराहे पर नाम के साथ इन की मूर्ति का अनावरण किया जाएगा।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer