कोतमा के सीएनडी तथा कम्पोस्ट पिट यूनिट तथा पसान के जल प्रदाय परियोजना कार्य का कलेक्टर ने निरीक्षण कर लिया जायजा

अनूपपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के मानक अनुरूप नगरीय निकाय कोतमा द्वारा की गई तैयारियों का कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने निरीक्षण कर जायजा लिया। कलेक्टर ने गीला कचरा प्रसंस्करण स्थल (कम्पोस्ट पिट) यूनिट का तथा सीएनडी यूनिट का भ्रमण कर स्वच्छ सर्वेक्षण कार्य के मापदंड के अनुसार आवश्यक व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने तथा स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य के संबंध में नगरपालिका स्टॉफ को निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने नगरपालिका पसान अंतर्गत मध्यप्रदेश शहरी विकास निगम (एमपीयूडीसी) द्वारा घर में नल से जल देने की जल प्रदाय परियोजना कार्य का जायजा लिया तथा मौके पर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।