बारातियों से भरी कार पलटने से पांच घायल दो गंभीर

पन्ना। सतना पन्ना रोड पन्ना-सतना रोड में हुआ हादसा बाल बाल बचे बराती नेशनल हाईवे 39 में बारातियों से भरी तेज रफ्तार कार पलटने से पांच बाराती घायल हो गए हैं जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती करवाया गया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा हैं कि सागर से पन्ना जिले के सलेहा थाना अंतर्गत ग्राम इटौरा बरात में आई थी जहां से आज वापस सागर लौट रहे थे तभी पन्ना-सतना रोड में कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सिद्धार्थ सोनी उम्र 26 वर्ष, गोविंद कुर्मी उम्र 26 वर्ष, रजत जैन उम्र 27 वर्ष, संजय कुर्मी उम्र 25 वर्ष और राज कुर्मी उम्र 27 वर्ष सभी निवासी गिरवारा जिला सागर घायल हो गए हैं जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है जिनका जिला चिकित्सालय पन्ना में इलाज जारी है।