June 8, 2023 10:51 am

लगातार दूसरे दिन भी माफियाओं पर कार्यवाही

Traffictail

अवैध रेत उत्खनन के विरुद्ध वेंकटनगर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही

वेंकटनगर।आशीष तिवारी।पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पंवार के द्वारा अवैध कारोबारियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत वेंकटनगर पुलिस ने चौकी क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन में लगे रेत माफिया पर कार्रवाई करते हुए दो ट्रेक्टरों को पकड़ कर कार्यवाही की है। चौंकी प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई थी ग्राम सुलखारी के ईमली घाट पर नदी से 2 ट्रैक्टर अवैध रेत का उत्खनन कर चोरी छुपे परिवहन करने में लगे हैं। जिसे चौंकी प्रभारी ने पकड़ लिया पुलिस द्वारा चालक से वाहन के दस्तावेज मांगे लेकिन मौके पर वैध दस्तावेज न होने पर ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया है। उक्त ट्रैक्टर में 3 घन मीटर एवं 2 घन मीटर अवैध दर्ज करते हुए नदी से वाहन क्र. MP-65-AA-5013 एवं एक बिना नंबर (स्वराज) के ट्रैक्टर ट्राली पर चालक द्वारा अवैध परिवहन करते पाया गया। जिसके उपरांत दोनों ट्रेक्टर मय ट्राली व ट्राली में लोड अवैध रेत कुल कीमत 10 लाख 5 हजार के साथ जप्त कर चौकी लाया गया। ट्रैक्टर चालकों के विरुद्ध धारा 379, 414, 34 ता.हि. 4/21 खनिज अधिनियम, 3/181, 5/180, 146/196, 39/192 (1) MV ACT के तहत मामला पंजीबद्ध कर ट्रैक्टर को वेंकटनगर चौकी में लाया गया है। वही इस पूरे मामले में अपराध कायम कर विवेचना की जा रही है आपको बता दें कि वेंकटनगर में चौकी प्रभारी बालेन्द्र प्रताप सिंह की अवैध कारोबारियों पर प्रभावी कार्रवाही से माफिया परेशान एवं भागते नजर आ रहे हैं।

उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी वेंकटनगर बालेंद्र सिंह बघेल, प्रधान आरक्षक सतीश मिश्रा, प्रधान आरक्षक सुखदेवराम भगत, अंरक्षक रजनीश तिवारी, आरक्षक नारेन्द्र पर्ते का सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer