मुख्यमंत्री जी के उमरिया जिले के प्रस्तावित भ्रमण को देखते हुए कमिश्नर, एडीजी पुलिस, कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम स्थल में तैयारियों का लिया जायजा
उमरिया। अनिल साहू। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उमरिया जिले में प्रस्तावित भ्रमण को द्रष्टि गत रखते हुए आयुक्त शहडोल संभाग राजीव शर्मा, ए डी जी पुलिस शहडोल जोन डी सी सागर, कलेक्टर डा क्रष्ण देव त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा ने जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम स्थल क्रीड़ा परिसर भरौला में चल रही तैयारियों का जायजा लिया, उन्होंने मंच, जनता के बैठने की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के मार्ग, पार्किंग व्यवस्था, आदि का जायजा लिया तथा सबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए, कमिश्नर ने खेल परिसर भवन में कान्फ्रेसिंग व्यवस्था तथा एयर स्टिप से कार्यक्रम स्थल तक के मार्ग का भी निरीक्षण किया, इस अवसर पर अपर कलेक्टर के सी बोपच,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम,एस डी ओपी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।
