May 31, 2023 8:28 am

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का द्वितीय चरण हुआ प्रारंभ*

Traffictail

 

*मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का द्वितीय चरण हुआ प्रारंभ*

डूमरकछार/राजनगर – प्रदेश मे 10 से 25 मई तक मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का दूसरे चरण की शुरूआत 10 मई को नगर परिषद डूमरकछार द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय डूमरकछार मे शिविर लगाकर किया गया। शिविर मे मुख्य नगर पालिका अधिकारी राकेश शुक्ला,अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया, उपाध्यक्ष कंचना मेहता,सभापति रविसिंह, जीतेंद्र चौहान, पार्षदगण चंदा देवी महरा की उपस्थिति मे बैगा मोहल्ला से आए हितग्राही समतिया बाई,ममता पाव,सूरजवती,सोनमती, प्रेमवती से एवं अन्य नागरिकों से आवेदन प्राप्त कर जो निराकरण मौके पर होने लायक थे निराकरण की कार्यवाही की गई। राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन से 15 विभागों से संबंधित 67 प्रमुख सेवाओं एवं लंबित शिकायतों निराकरण का अभियान के दौरान आयोजित शिविरों के माध्यम से अधिकारियों द्वारा किया जाना है।
आयोजित शिविर कैम्प मे लेखापाल रजनीश प्रसाद शुक्ला,पार्षद राकेश दीवान,पार्वती सिंह गोंड,दिव्या मेहता सहित नागरिकगण सुदर्शन प्रसाद, अशोक वर्मा,पूरन पाव,रामबाई,गुड्डा बैगा, रामफल, विजय सिंह समाजसेवी जयप्रकाश रवि,रामप्रवेश चौधरी समेत परिषद के कर्मचारी विरेन्द्र रजक,सत्यनारायण सोनी,जयकांत मेहता,तीरथ पनिका, विशाल महतो,अखिलेश सिंह परिहार, सत्येन्द्र चौहान,अमित जायसवाल, विवेक मिश्रा,शत्रुंजय पाण्डेय, महेश यादवसहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer