शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग के अध्यक्ष ( जिला न्यायाधीश) गौरीशंकर दुबे आज पांच साल का अपना कार्यकाल पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो गए।इस अवसर पर शिवपुरी एवं श्योपुर जिला आयोग के सदस्यों एवं कार्यालयीन स्टाफ ने श्री दुबे के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन स्थानीय होटल में आयोजित किया।
गौरीशंकर दुबे शिवपुरी के साथ श्योपुर जिला आयोग के अध्यक्ष ( जिला न्यायाधीश) का अतिरिक्त कार्य भी देख रहे थे।उल्लेखनीय है कि दुबे ने उपभोक्ता विवादों के त्वरित और समावेशी निर्णयन में एक मिसाल कायम की थी।पिछले बर्ष उनके द्वारा देश भर में सर्वाधिक संख्या में प्रकरणों का निराकरण किया गया था जो अभी भी संख्या के मामले में रिकार्ड है।
श्री दुबे की सेवानिवृत्ति समारोह को संबोधित करते हुए आयोग के सदस्य डॉ अजय खेमरिया ने बताया कि न्यायिक प्रशासन के क्षेत्र में दुबे का कार्यकाल नियमित न्यायालय एवं आयोग दोनों में एक अनुकरणीय उदाहरण है।कार्यक्रम को महिला सदस्य श्रीमती अंजू गुप्ता एवं श्रीमती संगीता बंसल ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर ग्रामीण बैंक सेवा समिति संयोजक एस के एस चौहान,बाल कल्याण समिति अध्यक्ष डॉ सुषमा पांडे,जेजेबी सदस्य शोभा पुरोहित,प्रेस क्लब अध्यक्ष रंजीत गुप्ता,आशीष जैन,गुंजन शर्मा,अंकुर चतुर्वेदी,सेवाराम रजक,दीपक आनन्द,संजीव भार्गव,विकास शर्मा ,हिम्मत सिंह रावत,मनीषा कृष्णाणि समेत स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
